कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए जाने तथा लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुने जाने के पश्चात केशकाल विधायक संतराम नेताम मंगलवार को अपने विधानसभा के धनोरा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम सवाला, धनोरा, बेलगांव, तोड़ासी एवं पडडे समेत विभिन्न ग्रामों में ग्रामवासियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों के द्वारा विधायक संतराम नेताम का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही धनोरा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौल कर विधायक संतराम नेताम का सम्मान किया। वहीं विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामीणों को अनेक विकासकार्यों की सौगात भी दी है।
जनता के प्यार की बदौलत मिला विस उपाध्यक्ष का दायित्व
इस संबंध में विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल विधानसभा की जनता के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत मुझे केशकाल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक बनने का सौभाग्य मिला तथा जनता के प्यार को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत सभी विधायकों की सहमति से मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, इसके लिए मैं सर्वप्रथम समस्त नेताओं को धन्यवाद देता हूं साथ ही इसका श्रेय अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को देना चाहता हूं। जिस प्रकार से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जनता अपने घर से निकल कर मुझे आशीर्वाद देने आ रही है निश्चित रूप से इसका व्यापक असर आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी देखने को मिलेगा।
संतराम नेताम ने कहा-छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने आम जनता किसान व्यापारी शासकीय कर्मचारियों समिति समूचे प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न अहम फैसले लिए हैं। धान की खरीदी, किसानों का कर्ज माफ, लघु वनोपजों की खरीदी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने कार्यों की बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता का विश्वास जीतेगी और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी लद्दूराम उइके, गिरधारीलाल सिन्हा, माहेश्वरी कोर्राम, रामशिला कोर्राम, यूनुस पारेख, प्रवीण अग्निहोत्री, रमेश बेलसरिया, रिंकू पांडे, घसिया सेठिया, सुलेन्द्र नेगी, जगेश पटेल, प्रवीण बरनवाल, शिव कुलदीप, रत्तीराम मरकाम, संतेर कोरचा, कपिल नाग, श्रीपाल कटारिया समेत समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।