कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जनवरी। समाज कल्याण विभाग उपसंचालक ललिता लकरा द्वारा शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र में दोना पत्तल मशीन का किया गया शुभारंभ गौरतलब है कि जिला प्रशासन की योजना संवेदना जिसमें मानसिक बीमार लोगों को इलाज करा कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य समाज कल्याण विभाग के द्वारा शांति फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत आज सैकड़ों मानसिक बीमार लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य लगातार शांति फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
साथ ही पुनर्वास केंद्र में मानसिक बीमार लोगों द्वारा बहुत से कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत नर्सरी तैयार किया गया है जिससे कोण्डागांव जिले को हरा भरा किया जा सकेगा साथ ही मानसिक बीमार लोगों के द्वारा शहर के सैकड़ों पे घुम रहे बेजुबान जानवरों कुत्तों को हर रोज रोटियां ठीक हुए मानसिक बीमार लोगों के द्वारा बांटा जाता है व पुनर्वास केंद्र में विकलांग जानवरों को रखने की व्यवस्था भी बनाई गई है, जिसके तहत आज पुनर्वास केंद्र में संस्था द्वारा एक दोना पत्तल का मशीन लगाया गया जिसके शुभ आरंभ हेतु समाज कल्याण विभाग उप संचालक ललिता लकरा द्वारा कराया गया।
यह ां दोना पत्तल मानसिक बीमार लोगों के जीवन शैली को सुधारने हेतु बनाए जा रहे हैं जिसके तहत यह अपने कार्यों में व्यस्त होने के साथ-साथ समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे जिस तरह आज पौधे तैयार कर शहरों को सजाने के साथ-साथ बेचने का कार्य भी मानसिक बीमार लोगों द्वारा ही किया जा रहा है, जो पूरे भारत में एक अनोखा पहल है कि जो व्यक्ति कल तक अपना सुध बुध खोकर सडक़ों पर भटकने मैं मजबूर था आज वह समाज की मुख्यधारा से जुडक़र स्वयं के तैयार किए हुए पौधे बेचकर संस्था के साथ एक परिवारिक संबंध रखते हुए कार्य करते हुए नजर आते हैं। उसी तरह दोना पत्तल तैयार कर यह इसे बिक्री कर जो राशि संस्था के पास आएगी उस राशि को इनके जीवन के उच्चतम सफलतम कार्य योजना हेतु लगाया जाएगा जिससे भविष्य में आने वाले ऐसे और भी भाई बहन जो सडक़ों पर भटकने में या मानसिक बीमारी की वजह से एक गुमनाम जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। वह अपने जीवन को सफल व उच्चतम बनाने में सफल होंगे।
इस पर समाज कल्याण विभाग उप संचालक ललिता लकरा ने कहा यह कार्य बहुत ज्यादा ही सराहनीय हैं कि आज जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा जो संवेदना का प्रोग्राम जिले में मानसिक बीमार लोगों के जीवन को सफल बनाने के लिए चलाया गया शांति फाउंडेशन ने उस कार्य को लगातार ऊंचाई देते हुए मानसिक बीमार लोगों की जिंदगी को एक सफल जीवन से लाकर जोड़ा है जिसके लिए मैं शांति फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं कि हमारे छोटे से सहयोग को एक बड़ा रूप देकर जो आप दिखा रहे हैं। यह हर कार्य का पहलू होना चाहिए यह हर कार्य की क्षमता होनी चाहिए कि वह उस कार्य के प्रति कितना ज्यादा जिम्मेदार है, जो आपकी संस्था ने साबित किया है जिसके लिए मैं आप सभी शांति फाउंडेशन परिवार के सदस्यों का धन्यवाद करती हूं। शांति फाउंडेशन परिवार की सभी सदस्य मौजूद रहे।