कोण्डागांव

क्षतिग्रस्त मकान को तोडऩे वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
23-Jan-2023 9:23 PM
क्षतिग्रस्त मकान को तोडऩे वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

मलबा गिरने से कई दफे हो चुके हंै जख्मी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जनवरी।
कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर, 3 वर्ष पहले प्रशासन द्वारा अधूरे तोड़े क्षतिग्रस्त जर्जर भवन को पूर्ण तरीके से तोडऩे की गुहार वार्डवासियों ने लगाते कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। क्षतिग्रस्त मकान का मलबा गिरने से वार्डवासी नहरपारा कई दफे जख्मी हो चुके हैं।

ज्ञात हो कि अवैध कब्जा की मुहिम चलाते 3 साल पहले जिला प्रशासन ने कई अवैध निर्माण तोड़े थे, जिसमें एक अवैध निर्माण नहर पारा का भी शामिल था, लेकिन उक्त निर्माणाधीन भवन को प्रशासन ने केवल क्षतिग्रस्त करके छोड़ दिया था। जिसका मलबा यदा-कदा राहगीरों व सडक़ पर चलने वालों पर गिरता रहता है, जिससे कई दफे लोग जख्मी भी हो चुके हैं। वार्डवासियों में उक्त जर्जर भवन को लेकर हमेशा एक भय बना रहता है। वार्डवासियों ने कलेक्टर से उक्त क्षतिग्रस्त मकान को पूरी तरीके से तोडऩे का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट