कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जनवरी। पूर्व राज्यसभा सदस्य, सीपीआईएम पोलित ब्यूरो सदस्य एवं सीपीआईएम महिला नेतृ वृंदा करात कोण्डागांव व नारायणपुर दौरे पर है। वहीं धर्मान्तरण को लेकर आदिवासी समाज प्रमुख व ईसाई समुदाय के लोगों से करेंगी चर्चा।
बीजेपी व कांग्रेस पर लगाया आरोप। धर्मांतरण को लेकर बीजेपी पर लगया आरोप कहां शांत बस्तर में आदिवासियों से आदिवासियों को लड़ा रही हैं। तो वही कांग्रेस भी इस धर्मातरण पर खामोश क्यों ? कांग्रेस सरकार समय रहते करते कार्रवाई तो नहीं घटती घटना। 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले क्यों उठा रहा यह मुद्दा। वन अधिकार पट्टे पर भी उठाए सवाल वृंदा करात पूर्व सांसद राष्ट्रीय नेत्री ने वन अधिकार पट्टे को भी लेकर जिला प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि, मूल आदिवासी जो वर्षो से वन भूमि में काबिज हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनका हक नहीं दिया जा रहा है जब कि वन अधिकार उनका मौलिक अधिकार है। इस बात को लेकर कलेक्टर से मिलूंगी ओर आदिवासियों की हक की बात रखूंगी साथ दिल्ली में भी इस बात को उठाऊँगी।
चूक रेस्ट हाउस में मिलने आए ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वन अधिकार पट्टा जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की चर्चा। इस सीपीआई जिला सचिव, तिलक पांडे, शैलेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।