कोण्डागांव
कवि सम्मेलन में कोंडागांव के कवियों ने किया कविता पाठ
23-Jan-2023 9:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा जगदलपुर आसना स्थल (बादल) में आयोजित छत्तीसगढ़ी हल्बी गोंडी भाषा में विचार प्रस्तुति एवं काव्य पाठ करने हेतु कवि सम्मेलन में कोण्डागांव जिले से प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा, सृजेता बृजेश तिवारी तथा मधु तिवारी ने कविता पाठ किया।
जगदलपुर से पद्मश्री धर्मपाल सैनी, विधायक रेखचंद जैन, अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर वेदवती कश्यप तथा राजभाषा आयोग के सचिव अनिल कुमार भतपहरी की के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सभी जिलों की साहित्यकार कवियों की उपस्थिति रही एवं सभी ने अपनी अपनी रचना बारी-बारी से प्रस्तुत किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे