कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जनवरी। कांग्रेसियों ने रविवार को बस स्टैंड के पास एनएच 30 पर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला फूंका। और जम कर नारेबाजी की।
बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग एवं कड़ी कार्रवाई को लेकर कोण्डागांव कांग्रेस पार्टी ने बस स्टैंड कोण्डागांव में नारायण चंदेल का पुतला दहन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप लगा है जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है, परंतु भाजपाई नेता मामले को दबाने में लगे हुए हैं अभी तक इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी इसी प्रकार के एक अपराधी को टिकट दिया गया था, दिल्ली में भाजपा के एक सांसद पर भी रेप का आरोप लगा है। भाजपा का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर यह कहां का न्याय है उनका, बल्कि वे लोग शोषण करते हैं नारी जात के साथ, इसकी हम घोर निंदा करते हैं।
इस मामले पर जसकेतु उसेंडी ने कहां उक्त मामले में कोण्डागांव भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य जसकेतू उसेंडी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की स्थिति को मांग को लेकर जो पुतला दहन कर रही है, उसमें उनका क्या दोष है, उनके पुत्र पर आरोप लगा है और यह जांच का विषय है, जांच पश्चात दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।