कोण्डागांव

नेताजी की जयंती मनी
23-Jan-2023 9:18 PM
नेताजी की जयंती मनी

कोण्डागांव, 23 जनवरी। सोमवार को हायर सेकेंडरी स्कूल मड़ानार में भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नेताजी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। शिक्षकों ने उनकी पराक्रमी जीवन की गाथाएँ बताई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनोज फिलिप्स भारतीय स्काउट गाइड के प्रभारी उग्रेशश मरकाम, कुंती साहू, वीणा ठाकुर ,रघु यादव, राधे नेताम, त्रिवेणी प्रतिमा प्रतिभा एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट