भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए चार वार्डों में किया जनसम्पर्क, ली नुक्कड़ सभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के चुनावी सभा को संबोधित करने संत रविदास नगर के सर्कुलर मार्केट में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ जनसम्पर्क किया। इस दौरान जय व्यापर पैनल छत्तीसगढ़ चेम्बर्स आफ कॉमर्स के गार्गी शंकर मिश्रा, अजय भसीन सहित व्यापारियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सर्कुलर मार्केट चौक के समीप हनुमान मंदिर रिक्शा स्टैंड चौक में छोटी सी सभा ली। वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद प्रत्याशी मुर्गेश सोनी, वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद प्रत्याशी चंदन यादव, शारदा पारा वार्ड क्रमांक 36 पार्षद प्रत्याशी विनोद चेलक, श्याम नगर वार्ड क्रमांक 34 पार्षद प्रत्याशी छोटेलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी मुन्ना आर्या, नासिर भाई सहित सैकड़ों लोग भ्रमण करते हुए किसन चौक पहुंचे।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा श्री पाण्डेय ने भाजपा के चार पार्षद प्रत्याशी मुर्गेश सोनी, चंदन यादव, छोटे लाल चौधरी, विनोद चेलक को पार्षद बना कर भाजपा का महापौर चुनने लोगों से अपील की।
उन्होंने कहा कि निर्दलियों का कोई दल नहीं होता है, अपने वोट की कीमत को समझो, आपका वोट तय करेगा आने वाले समय में भाजपा की प्रदेश में सरकार बनाना है। आप सभी जानते हैं जो लोग केनाल रोड का विरोध करते थे, वो ही आज केनाल रोड पर गाड़ी से चलते हैं। इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है पानी, हमने पानी लाने का काम किया है सभी धर्मों के लिए एक सौ एक रुपए में मुस्लिम समाज के लिए एक सौ एक रुपए में कब्रिस्तान में पटरा देने का काम किया। मुक्तिधाम में एक सौ एक रुपए में लकड़ी देने का काम किया है तो क्रिश्चियन के कब्रिस्तान में एक सौ एक रुपए में ताबूत देने का भी काम किया है। जब हमारा पार्षद महापौर आप चुन कर भेजेंगे तो विकास ही विकास होगा।
पार्षद प्रत्याशी मुर्गेश सोनी ने कहा कि माता रानी के और आप सभी के आशिर्वाद से आप सभी की सेवा करने के लिए भाजपा ने मुझ पर भरोसा कर पार्षद प्रत्याशी बना आपके बीच भेजा है। आप सभी को मुझे पार्षद बना कर भेजना है। रविदास नगर में आज तक कांग्रेस के सिवाय कोई प्रत्याशी नहीं आया है, मुझे एक मौका देकर देखो वक्त है बदलाव का।
पार्षद प्रत्याशी चंदन यादव ने कहा कि हमने आप को चुनाव के पूर्व सभी को आयुष्मान भारत कार्ड बना कर दिया है। चुनाव की चुनौती है मेरे अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए मुझे पार्षद बना कर चुनना है।
वरिष्ठ नेता अमर सोनकर ने कहा कि आने वाली बीस तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह कमल छाप पर वोट कर भारी मतों से विजय बनाना है।