छत्तीसगढ़ संवाददाता
उतई, 30 जुलाई। जय बजरंग दल स्पोर्ट्स क्लब,युग युवा युगांतर उत्कर्ष समिति और ग्राम पंचायत मचांदुर के संयुक्त तत्वावधान में हरियर हरेली महोत्सव अंतर्गत कबड्डी, गेड़ी दौड़,कुर्सी दौड़,मटका फोड़ आदि कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ किया गया,जिसमें सर्व ग्रामीणों की सहभागिता रही, साथ ही विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में 38 टीम ने भाग लिया, जिसमें प्रथम मतवारी,द्वितीय उतई,तृतीय मचांदुर व चतुर्थ सोढ़ रही। सभी विजेता टीमों को शील्ड व नगद पुरस्कार दिया गया ।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
नियमित रूप से खेल खेलना, भले ही वह कम मात्रा में ही क्यों न हो, अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। खेल आपके दिल और आपकी सभी मांसपेशियों को मजबूत बनाने का एक शानदार तरीका है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।ग्राम मचांदुर में लगातार इस तरह का आयोजन होता रहेता है। यंहा के युवाओं का एक अच्छा पहल है इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में एक अलग पहचान बना हुआ है।
आयोजन समिति ने कबड्डी मेट की मांग किया जिसे पूर्व मंत्री ने सहजता से स्वीकार किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रध्दा साहू,पूर्व सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद सदस्य ढालेश साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष ग्रामीण प्रधान युगल किशोर साहू,सचिव धारेन कुमार देवांगन,सरपंच संघ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे,सरपंच घुघसीडीह ललिता,सरपंच रिसामा रोशन लाल साहू, उपसरपंच दुष्यंत साहू,पंच असलम खान,गणपत साहू,महमूद खान,मंशाराम साहू,अशोक साहू,गोपाल साहू,मनोज गोस्वामी,लोकेश साहू,भारती यादव,शैल देवांगन, कौशिल्या साहू,चितेश्वरी साहू,गायत्री साहू,सीता निषाद,कलिंदरी देवांगन,उत्तरा गोस्वामी,आशा पटेल,दुरपत निषाद,गीता पटेल,लेखन साहू,पूर्णिमा साहू,सविता साहू,बिंदा साहू,सीमा देवांगन, ग्रामीणजन सुखराम पटेल, मंतराम यादव,बलराम निर्मलकर,रोहित चंद्राकर,नंद कुमार गजपाल,रणमत साहू, अनिल कुमार साहू,कृष्णा साहू,डिलेश्वर निषाद,चाँद खान,निरंजन राजपूत,सौरभ राजपूत,पूर्व सरपंच दिलीप साहू,गजेंद्र साहू,रविशंकर गोस्वामी,तोरण लाल साहू,जसलोक साहू,रोशन साहू,अमरीश साहू,वीरेंद्र साहू,प्रकाश निषाद,विश्वनाथ साहू,थानसिंह साहू,प्रेमलाल देवांगन, रेमन पटेल,सुनील साहू,अजय ठाकुर के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।