‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मई। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मुंडा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचों का सम्मान एवं पूर्व पंचों का विदाई कार्यक्रम रविवार को बुढ़ा देव मंदिर में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बुढ़ादेव की पूजा-अर्चना की गई , पश्चात नवनिर्वाचित पंच एवं मुड़ादार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दुर्ग तहसील के अध्यक्ष कतलम, महासचिव दुर्ग तहसील के महासचिव डी एस धुर्वे सदस्य महावीर ठाकुर ज एवं सम्मानित पूर्व मुडादार हरिशंकर ठाकुर के सानिध्य में सम्मान समारोह एवं विदाई की गई, जिसमें पूर्व पंचों को पीला गमछा एवं एक श्रीफल देकर विदाई की गई, साथ ही पांच गांव के मुंडादार राजा हरिशंकर ठाकुर को भी पीला गमछा श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान पूरा विदाई दी गई।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के पांच गांव के पंच एवं सदस्य उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से अमर सिंह ठाकुर शीतल नेताम ,विशंभर ठाकुर, शिव प्रसाद मांडवी, जामुन ठाकुर, संतोष कुमार नेताम,भारत लाल मंडावी ,जितेश कुंजाम,अजय ठाकुर ,रामदयाल ठाकुर तोरण ठाकुर ,जीवनलाल ठाकुर ,खोरबाहरा ठाकुर, फेकूराम पडोटी ,राजेंद्र कुमार ध्रुव ,दामिनी नेताम सरोज ठाकुर,वैदिक ठाकुर, मायावती मांडवी, प्रभु लाल नेताम ,गणेश राम ठाकुर, गुलाब सिंह मरकाम,परदेसी नेताम चंद्र कुमार नेताम कुलेश्वर ठाकुर अशवन ठाकुर शंकर लाल ठाकुर पंकज कुंजाम एवं समाज के प्रमुख पांच गांव के मुड़ादार बहादुर सिंह नेताम की उपस्थिति में सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
एवं नवनिर्वाचित पंचों को सम्मान कर उत्साह वर्धन किया।