दुर्ग

बड़े भाई को चाकू मारा, गिरफ्तार
23-Dec-2025 10:03 PM
बड़े भाई को चाकू मारा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 दिसंबर।
विवाह समारोह के दौरान शराब के नशे में हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल भाई को गंभीर हालत में सुपेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। आरोपी विजय कोलते और उसका बड़ा भाई अजय कोलते एक परिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, समारोह के दौरान दोनों भाइयों ने जमकर शराब पी। नशे की हालत में दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई होने लगी।

इसी दौरान आक्रोश में आकर छोटे भाई विजय कोलते ने पास ही रखा एक चाकू उठाया और अपने बड़े भाई अजय के पेट पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगते ही अजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद मेहमान और रिश्तेदार वहाँ पहुँचे और तुरंत घायल अजय को सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल पहुँचाया।
 सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी विजय कोलते को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


अन्य पोस्ट