दुर्ग

जामुल में पुलिस जवान पर हमला
23-Dec-2025 4:26 PM
जामुल में पुलिस जवान पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 दिसंबर।
जामुल थाना अंतर्गत ग्राम खेरधा में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने पहुंचे एक पुलिस जवान जय प्रकाश सूर्यवंशी (42 वर्ष) पर नशे में धुत युवकों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार की रात उस समय हुई जब पुलिस जवान गांव में हो रही आपसी मारपीट को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेरधा में कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।  घटना की सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जवान जय प्रकाश सूर्यवंशी द्वारा युवकों को समझाने और विवाद शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन नशे के प्रभाव में मौजूद युवक उग्र हो गए।

बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों ने पुलिस जवान से ही उलझना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया जा सका।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात को संभालते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। घायल पुलिस जवान जय प्रकाश सूर्यवंशी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जामुल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।


अन्य पोस्ट