दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, साई महाविद्यालय, सेक्टर-6, भिलाई द्वारा खोपली में आयोजित विशेष एनएसएस शिविर का 6वां दिन सेवा, सहयोग एवं उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के 6वें दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कैम्प फायर के आयोजन हेतु गांव के घर-घर जाकर लकड़ी एवं कंडा संग्रह किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों के इस सहयोग से स्वयंसेवकों में सेवा भावना एवं सामूहिकता की भावना और अधिक प्रबल हुई।
इसके पश्चात बौद्धिक परिचर्चा में विद्यालय के गिरिश साहू, जो कि शिक्षा संघ के अध्यक्ष भी हैं, उपस्थित रहे। उन्होंने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा 6 दिनों के शिविर से संबंधित स्वयंसेवकों का फीडबैक भी लिया।
इस संवाद से स्वयंसेवकों को अपने अनुभव एवं सीख साझा करने का अवसर मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सरपंच मंजू वर्मा, फत्ते लाल वर्मा,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू,पत्रकार किशोर साहू, पंच शिवम वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसे ग्रामवासियों ने बहुत सराहा।
6वें दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से भोजन तैयार किया। रात्रि में कैम्प फायर के साथ एनएसएस शिविर के 6वें दिन का समापन किया गया।
यह संपूर्ण 6 दिवसीय एनएसएस शिविर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वर्षा वर्मा एवं सह-कार्यक्रम अधिकारी गार्गी शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर के 6वें दिन ने स्वयंसेवकों को सेवा, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आत्म-विकास का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान किया।


