दुर्ग

राम कथा से पूर्व शिवपुरी स्टेडियम में चला विराट श्रमदान-स्वच्छता अभियान
23-Dec-2025 10:29 PM
राम कथा से पूर्व शिवपुरी स्टेडियम में चला विराट श्रमदान-स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 दिसंबर।
रविवार को श्री राम कथा के पावन आयोजन से पूर्व श्री राम कथा स्थल शिवपुरी स्टेडियम जामुल में एक व्यापक श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आगामी दिव्य-भव्य श्री राम कथा महोत्सव हेतु कथा स्थल की पूर्ण स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं गरिमामय वातावरण सुनिश्चित करना रहा।

इस पुण्य अवसर पर आयोजन समिति की केन्द्रीय (कोर) समिति के सभी सदस्य, साथ ही हज़ारों की संख्या में नगरवासी उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सहभागी बने। रामभक्तों ने अपने-अपने घरों से फावड़ा, रापा, तगाड़ी, हंसिया, झाड़ू सहित स्वच्छता सामग्री लाकर स्वयं श्रमदान किया और कार्य हमारा है, उत्तरदायित्व भी हमारा है की भावना को चरितार्थ किया।
उल्लेखनीय है कि दिव्य-भव्य श्री राम कथा का आयोजन 29 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में किया जाएगा, जिसमें जगतगुरु राघवाचार्य महाराज के श्रीमुख से प्रभु श्रीराम की अमृतमयी कथा का रसास्वादन श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।


अन्य पोस्ट