दुर्ग
आंबा केंद्र में मना गणतंत्र दिवस
28-Jan-2026 3:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाऊवारा आंगनबाड़ी केंद्र में सीमा राकेश हिरवानी के मुख्य आतिथ्य ध्वजारोहण कर बच्चों को मिठाई वितरित किया गया।
इस अवसर पर हिरवानी ने कहा-आज हम सब यहां आंगनबाड़ी केंद्र में एकत्रित हैं। यह स्थान केवल पढ़ाई का नहीं, बल्कि बच्चों के पोषण, संस्कार और उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यहीं से बच्चे सही अक्षर सीखते हैं, सही संस्कार सीखते हैं, सही देशभक्ति की भावना समझते हैं। माँ और बच्चे अगर स्वस्थ होंगे,तो देश भी मजबूत बनेगा।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनेश्वरी साहू, सहायिका मालती मेहर, कुसमा यादव, जलेन्द्रि यादव, जीतेश्वरी यादव, पार्वती निषाद, बबीता निषाद, दुर्गा यादव, गनेशिया यादव सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


