आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर सचिव संघ आंदोलन की दी चेतावनी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 9 अगस्त। ग्राम पंचायत खपरी (कु) के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर जिले के ग्राम पंचायत सचिवों में भारी आक्रोश है दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ ने घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर सचिव संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है।
दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा कि जिला दुर्ग, ब्लाक धमधा अंर्तगत ग्राम पंचायत खपरी (कु) में कार्यरत पँचायत सचिव दीपक कुमार यादव द्वारा प्रतिदिन की तरह 4 अगस्त को ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय 2 बजे ग्राम पंचायत में शासकीय कार्यों का संचालन कर रहे थे।
इसी दौरान ग्राम के दो व्यक्तियों द्वारा मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं राशनकार्ड बनाने को लेकर विवाद करते हुए गाली गलौच कर जान से मारने एवं पंचायत को बंद करने की धमकी दिया गया।
उन्होंने कहा कि इसकी दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ ने निंदा करते हुए कठोर कारवाई करने मांग की है।
संघ जिला अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि उक्त दोनों आरोपियों ने शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाते हुए कार्यस्थल पर शासकीय कर्मचारी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी व ऑफिस को बंद करने की धमकी देना अति गम्भीर है। ऐसी घटना पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी पुनरावृत्ति होने की संभावना रहेगी। इसे देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाय यदि कार्रवाई में विलंब होता है तो दुर्ग जिला सचिव संघ आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। घटना के संबंध में संबंधित जनपद सीईओ के अलावा जिला पंचायत सीईओ जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
इस दौरान सचिव संघ के जिलाध्यक्ष श्री साहू के अलावा उपाध्यक्ष खिलावन साहू, कामिनी चन्द्राकर,नरेश राजपूत,जिला सचिव शेषनारायण चन्द्रवँशी, संरक्षक यशवंत आडिल,वरिष्ट सलाहकार तेजनारायण शर्मा, गिरधर वर्मा,राजकुमार देशमुख, कोषाध्यक्ष धारेंन देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष धमधा नरेश कुमार साहू, ब्लाक अध्यक्ष पाटन प्रदीप चन्द्राकर,ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग निमेष भोयर, दिलीप दिल्लीवार, धन्नू लाल निषाद, बिहारी साहू,रूपेश सिंह, ईश्वरी वर्मा, आत्माराम वर्मा, राकेश चन्द्राकर, ईशु दास, शुभम वर्मा,कृष्णा साहू,रूपेश वर्मा,रेखा मालवीय, वेनेश्वशरी देवांगन, सोनम निर्मलकर, दिलीप साहू,शांतनु गायकवाड़, कमलनारायण मढ़रिया,नेवेन्द्र यादव,भागवत यादव,रवि साहू आदि मौजूद थे।