‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे के नेतृत्व में प्रारंभ हुई ऐतिहासिक शक्ति संकल्प पदयात्रा पंचमी के दिन माँ बम्लेश्वरी धाम, डोंगरगढ़ पहुँचकर सम्पन्न हुई।
सरस्वती बंजारे के साथ पदयात्रा में उनके पति सत्यप्रकाश बंजारे एवं जनप्रतिनिधि,अनिकेत बंजारे, सरपंच संघ अध्यक्ष धमधा दामिनी साहू, भाजयुमो नेता अनूप राय, सुभाष डहरे तथा होरी लाल जनप्रतिनिधि रिंकी यादव, जनप्रतिनिधि शकुन यादव,बागेश्वरी सोरी, संध्या राजपूत, एकता साहू, सोनिया साहू, परमेश्वरी साहू, ज्योति साहू, रेणुका जोशी ,भूमि भारती भूमिका साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग सरस्वती बंजारे का जन-जन के कल्याण की भावना से ओतप्रोत यह पदयात्रा बम्लेश्वरी में माता रानी के दर्शन कर संकल्प पूर्ण हुआ और सभी श्रद्धालुओं को माँ का अपार आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विगत दिनों जामुल दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना और नारी शक्ति, शिक्षा तथा संस्कृति संरक्षण का संदेश देना रहा है। यात्रा के तीन प्रमुख संकल्प रहे जिसमें बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ शिक्षा से शक्ति, महिला सशक्तिकरण सम्मान से सशक्तिकरण, सनातन संस्कृति का संरक्षण संस्कृति से समृद्धि का संदेश श्रीमती सरस्वती बंजारे द्वारा पदयात्रा के दौरान दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग सरस्वती बंजारे को जामुल से डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी माता मंदिर तक 100 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं का अपार सहयोग, आशीर्वाद और स्नेह मिला रास्ते मे अनेक स्थानों पर लोगों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत व अभिनंदन किया। डोंगरगढ़ पहुँचने पर माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरविंदर सिंह मांगे, प्रिंस कक्कड़, परविंदर सिंह मोंटी, मनोज अग्रवाल, संतोष राव, अमनदीप भाटिया, जैकलिन डेविड, प्रमोद कुमार, जयेश ठाकुर, प्रिंस गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही यात्रा के दौरान अध्यक्ष, नागरिक आपूर्ति निगम छत्तीसगढ़ आयोग संजय श्रीवास्तव से भी भेंट हुई।