दुर्ग

दुर्ग के 60 वार्डों में नालियों से गुजर रही पाइपलाइन हटेगी
29-Jan-2026 8:47 PM
दुर्ग के 60 वार्डों में नालियों से गुजर रही पाइपलाइन हटेगी

राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जनवरी।
नगर निगम महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व जनता को शुद्ध पानी देने लगातार प्रयास जारी है और आवश्यकतानुसार ठोस कदम भी उठाए जा रहे है।
इसी क्रम में जल कार्य प्रभारी लीना दिनेश देवांगन कि अध्यक्षता में विभागीय समिति के सदस्यों की बैठक आहुति की गई। जिसमें चर्चा के दौरान शहर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नालियों से होकर गुजर रही पाइपलाइन को हटाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए ऐसे क्षेत्र के पाईप लाईन को चिन्हांकित कर  उसे हटाने ठोस प्रस्ताव बनाकर महापौर परिषद के जरिए शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।

इस संबंध में लीना दिनेश देवांगन प्रभारी जलकार्य समिति बताया कि इसके लिए पार्षदों व नागरिकों के सहयोग से विस्तृत जानकारी लेकर ही ठोस प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। शहर के कई वार्डों में पाइपलाइन के नालियों से गुजरने के कारण जलभराव, गंदगी, पाइपलाइन क्षति एवं दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं । इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन को हटाने अथवा वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था किए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

आयोजित विभागीय समिति की बैठक में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर क्षेत्र के 60 वार्डों में नालियों से होकर गुजर रही पाइपलाइन को हटाने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए गंजपारा पानी टंकी की सुरक्षा व्यवस्था, टैंकर चालकों की मांग, पन्ना डेयरी के पास मोटर पंप बदलने का कार्य, कुष्ठ आश्रम एवं शिवनगर क्षेत्र में बोरिंग से पाइपलाइन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभागीय समिति के समक्ष रखा गया। इसके अलावा किसी भी कॉलोनी में फाइव लाइन जलापूर्ति दी जाए अथवा नहीं, इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, दीपक साहू, भास्कर कुंडले,गुलाब वर्मा,रेखा बंजारे, उप अभियंता विनोद मांझी, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट