दुर्ग

राशन दुकानों में फरवरी का चावल आबंटित नहीं
28-Jan-2026 6:38 PM
राशन दुकानों में फरवरी का चावल आबंटित नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के आवंटन के लिए बालोद जिले से चावल मंगाने तैयारी चल रही है। दुर्ग जिले में नान के गोदाम खाली हो चुके हैं, जिसकी वजह से शासकीय उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह का चावल आवंटन अब तक जारी नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में अब तक मात्र 22 मिलर्स ने पिछले साल के कस्टम मिलिंग का शत प्रतिशत चावल जमा किया है, जिन्होंने अब तक मात्र 9000 क्विंटल ही चावल जमा किया। जिले के उचित मूल्य दुकानों के लिए अब तक फरवरी माह का चावल आवंटन जारी नहीं हो पाने को लेकर  प्रशासनिक अमला इसे लेकर सक्रिय हो गया। जानकारी के अनुसार बालोद जिले में  वर्ष 2024-25 का नान को जमा किए जाने वाले  कस्टम मिलिंग का चावल बाकी है जो अब दुर्ग जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लाने की कवायद तेज हो गई है मगर ये नान एफआरके चावल है जिसका भी वितरण एफआरके की व्यवस्था होने के बाद ही संभव है।

गौरतलब है कि उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के चावल भंडारण के लिए अब तक आवंटन जारी नहीं हो पाया है। दरअसल नान के गोदामों में जिले उचित मूल्य दुकानों में हर माह आवंटन के लिए कुल जरूरत का आधा चावल भी नहीं है। वहीं फोर्टिफाइड चावल का भी टोटा बना हुआ है जिसकी वजह से आवंटन जारी करने में विलंब हो रहा है। जिले में साढ़े छ: सौ से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है जहां सप्लाई के लिए हर माह लगभग डेढ़ लाख क्विंटल चावल की जरूरत होती है मगर नान में मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने की गति धीमी होने की वजह से जिले में स्थित नान के गोदाम खाली है।
 

यहां यह बताना लाजिमी है कि उचित मूल्य दुकानों में फोर्टिफाइड चावल मिश्रित चावल की सप्लाई की जाती है, मगर बताया जाता है कि इसके लिए फोर्टिफाइड चावल भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में गोदामों में पर्याप्त चावल भंडारण होने पर भी इसके बिना इसका वितरण संभव नहीं हो पाएगा।
ऐसे में बालोद से चावल मिलने के बाद भी फोर्टिफाइड चावल के अभाव में जिले के उचित मूल्य दुकानो के लिए फरवरी माह के चावल आवंटन जल्द हो पाने की गुंजाइश अभी भी नहीं दिख रही है।


अन्य पोस्ट