दुर्ग

फरार दो आरोपी गिरफ्तार
29-Jan-2026 3:42 PM
फरार दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 जनवरी। अंजोरा चौकी थाना पुलगांव में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि ट्रक में लोड लोहे की छड़ को बेचने एवं ट्रक को काटकर कबाड़ी वाले को बेचने का प्रयास करने वाले मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने फरार ट्रक चालक मोहम्मद शाहरुख खान उर्फ अमल निवासी ग्राम बावन गढ़, थाना हनुमाना जिला मऊगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।  वहीं एक अन्य मामले में मारपीट के आरोपी ज्वाला निषाद निवासी रसमड़ा बाजार चौक थाना पुलगांव को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट