‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 अक्टूबर। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने जनजागरण अभियान आया त्योहार चलो बाजार का शुभारंभ गुरुवार को जे.पी. नगर स्थित आत्मानंद स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक शाला कैम्प 2 से किया।
अभियान का उद्देश्य स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देना एवं उपभोक्ताओं को यह संदेश देना है कि वे अपने शहर के बाजारों से ही खरीदारी करें ताकि स्थानीय व्यापारी सशक्त हों और शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत बने।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जागरूक करते हुए अजय भसीन ने कहा कि वे अपने माता-पिता से कहें इस त्यौहार में लोकल बाजारों से शॉपिंग करेंगे ऑनलाइन से तौबा करेंगे, क्योंकि असली खुशियां मिलती हैं बाजारों में। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने छात्रों को बताया कि त्यौहारों का असली आनंद तब है जब बाजारों में रौनक लौटे, दुकानों में मुस्कान हो और हर खरीदारी से अपने शहर की तरक्की जुड़ी हो।
भिलाई चेम्बर के इस जनजागरण अभियान को स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सराहा और छात्रों से अपील की कि वे इस संदेश को अपने घरों और मोहल्लों तक पहुंचाएं।
चेयरमैन दिनकर बसोतिया ने बताया कि यह अभियान लगातार 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सभी स्कूलों, कॉलेजों में, कॉलोनियों में अपार्टमेंट में हर जगह जाकर परिवारों को जागरूक करेंगे कि इस त्योहार लोकल बाजारों से स्वदेशी उत्पाद खरीदे।
कार्यक्रम में अजय भसीन, गार्गी शंकर मिश्रा, दिनकर बासोतिया, मनोहर कृष्णानी, पवन जिंदल,चिन्ना राव,शिवराज शर्मा, धनंजय सिंह,सुनील मिश्रा, समीम भाई व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।