दुर्ग
भिलाई नगर, 28 जनवरी। साहू समाज की एक महिला ने खुर्सीपार थाना पहुंच ननद की शिकायत करते हुए मारपीट करने वाले पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी रायपुर में रहने वाली ननद ने धर्म बदल लिया है और वह मेरे पति को भडक़ाती रहती है। उसके बहकावे में पति अक्सर झगड़ा व मारपीट करता है। भिलाई के खुर्सीपार थाना पहुंची महिला ने पति तरूण साहू पर 26 जनवरी की रात्रि में मारपीट की एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2 वर्ष पूर्व तरूण साहू से सामाजिक रिति रिवाज से हुआ है। विवाह के डेढ़ माह बाद से पति अपनी बड़ी बहन निवासी रायपुर के भडक़ावे में आकर लड़ाई झगड़ा करता है। ननद ईसाई धर्म को मानती है, महिला को शंका है कि ननद उसके पति को भी ईसाई धर्म को अपनाने के लिए बहका रही है। महिला जब पति को कहती है कि बहन के भडक़ावे में लड़ाई झगड़ा मत करो तो इसी बात को लेकर रात में पति ने मारपीट की। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना कर रही है।


