दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई 03 चरौदा कार्यालय परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस का उत्सव आयोजित किया गया जिसमें महापौर निर्मल कोसरे के हाथो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया । उद्बोधन की शुरूआत सभापति कृष्णा चन्द्राकर से शुरू हुयी । अन्य देशों की अपेक्षा भारतीय संविधान को लचीला बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र और संविधान मानवीय संवेदना को ध्यान में रखकर बनाया गया ।
महापौर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं निगम कर्मचारियों को संस्था के प्रति उनके कर्तव्यों के शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करने प्रेरित भी किया । मंच में उपस्थित महापौर, सभापति एवं निगम कमिश्नर के हाथों अनुकम्पा नियुक्ति आदेश भी मृतक कर्मचारियों के परिजनों को वितरित किये गये।
निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय गणतंत्र की एवं संविधान के प्रति विश्व भर के देशों में बड़े ही आदर का भाव है। हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण ही हमारे देश में असमानता में भी समानता परिलक्षीत होती है यही हमारे गणतंत्र का संदेश है । रवि सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम के समापन पर अभार प्रदर्शन किया गया वहीं निगम जनसंपर्क प्रभारी विकास चंद्र त्रिपाटी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया है।


