दुर्ग

पत्नी का रास्ता रोक लोहे से सिर फोड़ा, जुर्म दर्ज
28-Jan-2026 6:36 PM
 पत्नी का रास्ता रोक लोहे से सिर फोड़ा, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जनवरी।
पति के मना करने पर भी काम पर जा रही महिला का रास्ता रोक मारपीट की गई है। घायल महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति मालिक राम महिलांगे के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।

खुर्सीपार थाना पहुंची लहुलुहान पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह सुबह रोजी मजदूरी करने काम पर निकली तभी मदनी मस्जिद के पास खुर्सीपार में आटो पर बैठते समय उसका पति मालिक राम महिलांगे आया। उसने महिला से गाली गलौज करते हुए काम में नहीं जाने बोला। राजकुमारी ने पति की बात नहीं मानी तो उसने अपने हाथ में रखे लोहे से पत्नी के सिर में मार दिया।
 महिला के सिर और दाहिने हाथ में चोट लगी और खून निकलने लगा। मौके पर संतोष यादव ने बीच बचाव किया। महिला ने अपने पुत्र और भाई के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


अन्य पोस्ट