दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी। कक्षा पांचवीं/आठवीं केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षा सत्र 2026 के आयोजन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड दुर्ग एवं पाटन के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शासकीय/अनुदान प्राप्त छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सबद्ध अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त विद्यालय के प्रधान पाठकों की बैठक ली गई।
बैठक में परीक्षा आयोजन के संबंध में राज्य से प्राप्त समस्त निर्देशों से अवगत कराया गया तथा समय सीमा में समस्त कार्यों के संपादन हेतु निर्देश दिये गये। विद्यालय स्तर पर ब्लूप्रिंट के आधार पर सेंपल प्रश्न पत्रों का निर्माण कर विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि के पूर्व तक नियमित अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये। प्रायोजन कार्य कक्षा पांचवी में 5-5 अंक कुल 10 अंक के दो प्रायोजना कार्य एवं कक्षा आठवीं में 10-10 अंक के कुल 20 अंक के दो प्रायोजना कार्य 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर प्रत्येक विद्यार्थियों के अंकों की सूची तैयार कर 3 मार्च तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। 25 फरवरी तक कक्षा पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट अनिवार्यत: लिखवाया जाये ताकि उस आधार पर वे परीक्षा की तैयारी कर सके। किसी भी बच्चे को वार्षिक परीक्षा से वंचित नहीं करने के निर्देश दिये गये। 30 जनवरी को जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिकोला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी, खुड़मुड़ी, शा.स.उ.मा.वि. खुड़मुड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शालाएं संचालित पाया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हायर सेकेण्डरी के संस्था प्रमुखों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू अनुसार प्रदाय करने, बारहखड़ी, पहाड़ा पुस्तक वाचन के नियमित अभ्यास कराने, विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने तथा नियत समय पर अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिये। इसी प्रकार हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो को नियमित प्रायोगिक कार्य करने, ब्लू प्रिंट के अनुरूप 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कराने, तिमाही, छमाही परीक्षा के आधार पर चिन्हांकित विद्यार्थियों को सिमित पाठ्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने एवं प्रायोगिक परीक्षा के बाद भी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तक विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के निर्देश भी दिये गये।


