दुर्ग

खाता में आई साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम, आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2026 9:08 PM
खाता में आई साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 31 जनवरी। जेना स्मॉल फाइनेंस बैंक सुपेला में खाता खुलवाकर खाते में ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी करने एवं अवैध धन लाभ अर्जित करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि खाताधारक मोहम्मद गुलाम अंसारी पिता मोहम्मद मोहनुद्दीन निवासी इंदिरा गांधी कॉलेज के पास वैशाली नगर द्वारा जेना स्मॉल फाइनेंस बैंक सुपेला में खाता खुलवाया गया था और उसके द्वारा ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त की गई थी। 16 अक्टूबर 2024 को अवैध रूप से धन अर्जित कर 12,78,997 रुपए ऑनलाइन खाता में जमा हुआ था जो ऑनलाइन ठगी की रकम है।


अन्य पोस्ट