दुर्ग

पारिवारिक विवाद, मारपीट, गिरफ्तार
31-Jan-2026 9:32 PM
पारिवारिक विवाद, मारपीट, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी।
घरेलू विवाद में भांजे के साथ मारपीट कर धारदार वस्तु से वार करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंदी बंजारे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुर्गा बंजारे के खिलाफ धारा 109, 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया की प्रार्थिया गैंदी बंजारे यादव चौक गोंदिया महाराष्ट्र निवासी है और वह हाल ही में मिल पारा डिपरा दुर्ग में अपनी बहन के घर रह रही थी। उसका पति दुर्गा बंजारे एवं भांजा धनराज कोसरे गोंदिया सब्जी मंडी में हमाली का काम करते हैं। एक माह पूर्व प्रार्थिया और उसके पति के बीच विवाद हो जाने पर वह अपनी बहन संतोषी चंदेल के घर मिल पारा दुर्ग में आकर रह रही थी।
 27 जनवरी को उसका पति दुर्गा बंजारे एवं भांजा धनराज एक साथ गोंदिया से आए और कुंदरा पारा पोटिया रोड दुर्ग में अपनी बहन के यहां रुके थे। 29 जनवरी की रात को 8.30 बजे उसका पति एवं भांजा दोनों पीडि़ता की बहन के घर आए और बोले कि आज रात रुकते हैं कल सुबह गोंदिया चलेंगे। इसके बाद प्रार्थिया का पति बोला कि तुम्हारा जमाई बार-बार फोन क्यों लगाता है, तुम्हारा उससे क्या चक्कर है बोलकर अश्लील बातें बोलने लगा। इसके बाद उसने गाली गलौज की। जब प्रार्थिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की इस दौरान भांजा धनराज कोसरे बीच बचाव करने आया तो उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार वस्तु से वार कर दिया जिससे उसके सीना, चेहरे, पैर आदि में चोटें आई थी।ड्ड


अन्य पोस्ट