‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरला के एक शिक्षक पर शिक्षिका को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किये जाने, शाला में अकेले में परेशान करने, सबके बीच में गलत बातें करने, घर में रहने पर बार-बार कॉल व मैसेज करने के मामले में संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
शिक्षिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने तीन सदस्यीय विभागीय उत्पीडऩ जांच समिति का गठन किया था।
टीम की जांच में आरोप के संबंध में शाला के शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य कर्मियों से बयान लिया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत के खिलाफ एक शिक्षिका ने परेशान करने की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर से की थी। मामले में संज्ञान लेते हुए डीईओ ने तीन सदस्यीय विभागीय महिला उत्पीडऩ जांच समिति का गठन किया, जिसने जांच शुरू की।
टीम ने इस मामले में शाला के प्रधान पाठक, सभी शिक्षकों, रसोइया व सफाई कर्मचारी से बयान लिया। मौखिक व लिखित बयान दर्ज करने के बाद पीडि़ता से भी आवश्यक सबूत मांगे गए, जिसे उसने पेश किया। साक्ष्यों के आधार पर टीम ने अपना जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा, जिस पर संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया। उसका मुख्यालय छुईखदान नियत किया गया। निलंबन अवधि में उसे शासकीय जीवन निर्वाह के अनुसार भत्ता प्रदान किया जाएगा।
आरोपी शिक्षक अपनी पहुंच की देता रहा धौंस
पीडि़ता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आरोप लगाया था कि शिक्षक अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए पूरे स्टाफ को यहां-वहां ट्रांसफर, व्यवस्था करा देने की धमकी देता था। यशपाल सिंह राजपूत ने शाला की अध्यापन समय-सारिणी में 4 बार परिर्वतन कर इस प्रकार से बनाया कि पीडि़ता व खुद एक साथ ज्यादा समय ऑफिस में रह सकें। स्टाफ के विरोध के बावजूद ऑफिस को बड़े बरामदे से हटाकर बरामदे के एक तिहाई जैसे छोटे कमरे में लगाया। बिना किसी कारण के अनावश्यक रूप से चिल्लाना, शाला में प्रधान पाठक, डीडीओ प्राचार्य के रहते खुद शिक्षिका का सीआर लिखने व सीआर में गलत टिप्पणी करने की धमकी देता कि तुम्हारा सीआर मैं लिखूंगा और ऐसा लिखूंगा कि कहीं नौकरी करने के लायक नहीं रहोगी।
शिक्षिका को प्रभावित करने के लिए शिक्षिका का एक वर्ष पूर्ण नहीं होने पर भी उत्कृष्ट शिक्षक के लिए स्वयं अकेले ही चयन कर पुरस्कार प्रदान कराया था।
पीडि़ता ने दस्तावेज, वीडियो, वॉइस चैट किए प्रस्तुत
जांच समिति के सम्मुख पीडि़ता ने आवश्यक दस्तावेज, वीडियो, वॉइस चैट आदि प्रस्तुत किए, जिसमें मामले की हकीकत बयां हो रही थी। आरोप सही पाए जाने की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने अपना अभिमत सहित संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग दुर्ग को भेजा।
मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने शिक्षक यशपाल सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नियत किया है।
बच्चे पहुंचे घर-घर, धान का मिला दान
बेमेतरा, 14 जनवरी। बेमेतरा, अंधियारखोर, टुरसेमरिया, नगधा, बरबसपुर, मोतिमपुर, रामपुर, जेवरा व मखनपुर में छेरछेरा पुन्नी पर्व मनाया गया। सोमवार की सुबह से ही बच्चे हाथ में थैला लेकर सांस्कृतिक वेशभूषा में बैंड बाजा के साथ घर-घर पहुंचते रहे और छेरछेरा, कोठी के धान ला हेरहेरा गाते हुए धान या चावल का दान लिया।
गोविंद ध्रुव बताते हैं कि बच्चे दिनभर एकत्र किए गए धान को बेचकर वे मेला घूमने जाते हैं। इसके अलावा वे धान से नए स्वादिष्ट व्यंजन बनवाकर, उनका आनंद उठाते हैं। छेरछेरा पुन्नी न केवल दान की महिमा को उजागर करता है बल्कि यह समाज के हर वर्ग को एक-दूसरे से जोडऩे का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समृद्धि और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का संदेश मिलता है।
सुशील भारती ने कहा कि छेरछेरा पर्व के माध्यम से समाज में एकता और एक-दूसरे को बांधे रखने, जुड़े रहने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। इसी के कारण हर साल इस पर्व को छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी। मां भद्रकाली शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में 21वें वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका तिवारी ने अतिथियों व पालकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार अपनी 21 वर्ष की यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की ओर अग्रसर है जो विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता हैं। विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि विगत 4 वर्षों से प्रदेश स्तर की बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना बताया।विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करने में प्राइमरी के शिक्षक व अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वार्षिक उत्सव व युवा उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करें। जीवन में समय का प्रबंध ऐसा करें कि आप हर कार्य में अपनी भागीदारी दे सकें। जब विद्यालय का नाम प्रतिस्पर्धा व प्रतिष्ठा में आता है तो इसका श्रेय वहां की पूरी टीम को जाता हैं। विद्यार्थियों को ऐसा वातावरण प्रदान करें, जिससे उनमें कार्य के प्रति निष्ठा व गुणवत्ता का विकास हो।इसके साथ ही, युवा उत्सव में स्वामी विवेकानंद के कोटेशन को जीवन में अपनाने तथा श्रद्धेय बाबा नागराज द्वारा बताए गए जीवन मूल्यों के अनुरूप जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विद्यार्थियों में संस्कार की शिक्षा देना अनिवार्य हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं के छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने व व्यक्तित्व विकास के लिए किया जाता हैं, जिसमें नृत्य, संगीत व नाट्यकला शामिल हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि जब जिले में मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों की बात आती है तो उनमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का नाम जरूर सुनने को मिलता हैं। विद्यालय पढ़ाई, खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं जो यहां के कार्य व संस्कृति को दर्शाता हैं।
प्रदेश स्तर की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में विद्यालय की छात्रा श्रेजल ध्रुवे द्वारा 9 वां स्थान अर्जित करने पर विद्यालय के प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि से अतिथियों ने सम्मानित किया। 90त्न व उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त छात्र-छात्राओं में चार्ली साहू, काव्या साहू, आरुष्मिता शर्मा, नव्या टंडन, राज कश्यप, अर्चना वर्मा, पीयूष कुमार साहू , काश्वी साहू, निष्ठा पाण्डेय, संस्कृति वर्मा, साक्षी साहू तथा 12वीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संकाय से आलोक साहू प्रथम, गणित संकाय से छात्रा सानिया सोनवानी प्रथम, कॉमर्स भूपेंद्र वर्मा प्रथम व अन्य विधि पाण्डेय, ज्योति वर्मा, अन्नया ठाकुर व सफीना परवीन उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने कार्यक्रम के संपूर्ण होने पर बधाई दी व आभार प्रदर्शन किया। समाधान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं जिले के गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक व छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 14 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान सतनामी समाज प्रमुख तीर्थ स्थल चेटवापुरी धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के ज्येष्ठ पुत्र बाबा अमर दास का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान ग्राम वासियों के द्वारा भूपेश बघेल को उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में चेटवापुरी धाम पहुंच मार्ग में 29 करोड़ रुपए के लागत से बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण स्वीकृति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ ग्राम विकास के लिए स्वीकृत किए गए दो करोड़ रुपए से ग्राम में सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सतनामी समाज के साथ बलौदा बाजार घटना के नाम से अत्याचार कर रही है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी जाति धर्म के लोगों को आपस में सद्भावना के साथ नहीं रहने देना चाहती। यह भाजपा सरकार आपस में लड़ा कर अपना राज कायम रखना चाहती है जबकि सतनामी समाज का छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पूर्व विधायक छाबड़ा ने विकास के लिए जताया आभार
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ग्राम वासियों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जो चटवा पुरी के विकास के लिए पूर्व मुयमंत्री के कार्यकाल में किसी भी प्रकार से राशि की कमी नहीं होने दी। आज चेटवा ग्राम में पहुंच मार्ग सुलभ बन जाने से न केवल बेरलावासियों को रायपुर बिलासपुर जाने में आसानी हो रही है बल्कि बाबा अमर दास के दर्शन करने के लिए हजारों लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं।
इस अवसर पर हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़, राजमहल सोनवानी, विजय बघेल, अवनीश राघव, विद्या देवी चतुर्वेदी सरपंच, चीनी चतुर्वेदी, गिरिश देवांगन, रामनारायण सोनवानी, मनोज गायकवाड़, चंद्रशेखर सोनवानी, देवेंद्र सोनवानी, जुगल किशोर सोनवानी, रंजीत सोनवानी शांति बाई आदि उपस्थित थे।
जोगी शासनकाल में कांग्रेस ने खोया था जनपद अध्यक्ष का पद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार सामान्य मुक्त है। पद भले ही सामान्य है पर कुर्सी तक पहुंचना सामान्य वर्ग के लिए आसान नहीं है। राज्य गठन के ढाई दशक का इतिहास साक्षी है कि जनपद पंचायत में जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा उसकी राजनीति में ग्रहण लग जाता है। राज्य बनने के बाद ज्योतिष गणना बदल गई है।
जब राज्य बना तब नवागढ़ जनपद पंचायत में चंद्रिका साहू बतौर अध्यक्ष काबिज थी। उपाध्यक्ष की कुर्सी पर उबारन दास बर्मन थे। जोगी शासनकाल में राज्य में कांग्रेस ने नवागढ़ जनपद अध्यक्ष का पद खोया। इसके बाद से अब तक चंद्रिका साहू की जनपद में वापसी नहीं हुई। उपाध्यक्ष रहे बर्मन को सफलता नहीं मिली वे वकालत की पेशे में जुट गए। इसके बाद दाऊ लेखराम साहू अध्यक्ष, देवा दास चतुर्वेदी उपाध्यक्ष बने। बहुचर्चित शिक्षा कर्मी भर्ती विवाद चला, कार्यकाल पूरा दोनों ने किया इसके बाद साहू सन्यासी व चतुर्वेदी खिलाड़ी हो गए। फिर आया चमेली ध्रुव की बारी जो जनपद पंचायत में एक गुमनाम अध्यक्ष की किताब लिख गई। उपाध्यक्ष रहे मकसूदन साहू जनपद पंचायत की तस्वीर देखकर बिलख पड़ते हैं। दोनों दूसरी पारी में राजनीति में नजर नहीं आए। जनपद पंचायत में राज्य गठन के बाद चौथे अध्यक्ष की कुर्सी पर टारजन साहू बैठे। उपाध्यक्ष का कमान मनोज बंजारे को मिला। दोनों ने कार्यकाल पूरा किया बाद में इनकी वापसी नहीं हुई। पांचवे अध्यक्ष की कुर्सी पर अंजलि मारकंडे व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर रितेश शर्मा काबिज है। अंजली हाईकोर्ट के भरोसे पद पर सुरक्षित है। मारकंडे एवं शर्मा की राजनीतिक भविष्य क्या होगा कुछ दिन में साफ हो जाएगा
..इसका मतलब ये नहीं कि सामान्य को मिल जाएगी कुर्सी
नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य मुक्त है, इसका यह मतलब कतई नहीं कि कोई सामान्य वर्ग का सदस्य अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंच जाएगा। जनपद पंचायत का यदि पुराना पन्ना पलटा जाए तो सामान्य वर्ग से अध्यक्ष के लिए 2014 में आंनद वल्लभ सिंह ठाकुर प्रबल दावेदार थे। जनपद सदस्य उनके अगुवाई में जगन्नाथ पुरी की यात्रा कर राजधानी आए और एन वक्त पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलते समय दूल्हा बदल गया और टार्जन साहू अध्यक्ष घोषित हो गए।
वल्लभ ठाकुर ने पांच साल पद की जगह प्रभाव का उपयोग किया लेकिन उस दिन को कोई याद दिलाता है है तो उनकी आंखे नम हो जाती है। यह उन दिनों की पीड़ा है जब सिपहसलार सामान्य थे अब तो पतंग रस्सी तोड़ चुकी है। जनपद में इस बार सामान्य वर्ग से कोई दावेदार नजर नहीं आ रहा है जो अध्यक्ष की लामबंदी करे। वैसे सामान्य वर्ग के लिए वातावरण अनुकूल नहीं है, क्योंकि पांच साल रहना है तो नीम को पीपल कहना है के सिद्धांत का जो पालन करेगा वहीं कुर्सी पर टिक पाएगा। बल्लू बलवान होंगे या खोरबहरा पहलवान कुछ दिन में समझ आ जाएगा वैसे अध्यक्ष के लिए अभी सियाराम बाबा का आशीर्वाद बाकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। जिले के 17 आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षक के 83 पद रिक्त हैं। शिक्षक व सहायक शिक्षक के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है, जिसे देखते हुए आने वाले एक माह तक शिक्षकों की नियुक्ति होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
जानकारी हो कि सत्र 2023 के दौरान जिले के आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पद के लिए 3 अक्टूबर 2023 को आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए 18 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करने वालों के लिए 5 दिसंबर 2023 तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। इसके बाद बीते 18 जुलाई 2024 तक इन स्कूलों के लिए पात्र-अपात्र की सूची तक जारी नहीं की जा सकी थी, जिसके बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। इस सत्र के दौरान रिक्त पद पर भर्ती के लिए आधा सत्र गुजर जाने के बाद सुध ली गई। आत्मांनद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2024 को एक बार फिर भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 16 दिसंबर 2024 तक निर्धारित अवधि के दौरान 17 स्कूलों के रिक्त 83 पदों के विपरीत 4490 आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए। आवेदन के विश्लेषण के बाद बीते 9 जनवरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति के लिए 16 जनवरी तक का अवसर दिया गया है। 16 जनवरी तक प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण किया जायेगा, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ आने वाले समय में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए भर्ती की कार्रवाई पर पूर्व निर्वाचन की तरह शिथिल या फिर लेटलतीफ ी होने का खतरा बढ़ गया है।
बताना होगा कि बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक में 18 सजेस स्कूल हैं, जिसमें से 17 स्कूलों में शिक्षक की कमी है। जुलाई 2024 की स्थिति 17 स्कूलों में 77 शिक्षकों का पद रिक्त था। जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक 6 शिक्षकों के कम होने की वजह से रिक्त पदों की संख्या बढक़र 83 हो चुकी है, जिसके लिए पदपूर्ति की प्रक्रिया जारी है।
जिले के 83 रिक्त पदों के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें सजेस स्कूल दाढ़ी में रिक्त दो पद के लिए 42 आवेदन, सिधौरी सजेस के 4 पद के लिए 230, नवागढ़ सजेस के 8 रिक्त पद के लिए 461 आवेदन, नांदघाट सजेस के 3 पद के लिए 177 आवेदन, मारो सजेस के 12 पद के लिए 681 आवेदन, बेेरला सजेस के 5 पद के लिए 373 आवेदन, कठिया रांका सजेस के 5 रिक्त पद के लिए 205 आवेदन, कुसमी सजेस के 5 पद के लिए 161 आवेदन, हसदा सजेस के 3 पद के लिए 72 आवेदन, देवरबीजा सजेस के 2 पद के लिए 28 आवेदन, साजा सजेस के 6 पद के लिए 747 आवेदन, ठेलका के 5 पद के लिए 183 आवेदन, पारपोडी सजेस के 4 पद के लिए 100 आवेदन, राजामोहगांव के 6 पद के लिए 186 आवेदन एवं देवकर सजेस के रिक्त 3 पद के लिए 188 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
जानकारी हो कि जिले में 2020-21 में 2 सजेस स्कूल प्रारंभ हुआ था। इसी तरह 2021-22 में दो स्कूल एवं 2022 -23 में चार स्कूल बीते सत्र तक सजेस स्कूलों की संख्या 18 पहुंची थी। इन स्कूलों में प्रथम भर्ती के बाद कई बार भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई फिर आवेदन आने के बाद प्रक्रिया को नियुक्ति के पहले ही ब्रेक कर रोक दिया गया। पूर्व में 2022 के दौरान अंग्रेजी माध्यम में हिन्दी पद की भर्ती रोकी गई थी। इसके बाद 2023 में हुई भर्ती भी अंतिम समय में निरस्त की गई थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी की जा चुकी है। आने वाले समय में 1 मार्च से बारहवीं व 3 मार्च से दसवी की परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा 5 वीं व 8 वीं की परीक्षा भी बोर्ड ही लेगी। शिक्षा के अधिकार के तहत जनरल प्रमोशन देकर उत्तीर्ण करना बंद कर दिया गया है, जिसे देखते हुए स्कूलों में शिक्षकों की कमी परिणाम प्रभावित करने वाली हो सकती है। समय रहते भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने की स्थिति में ही छात्रों को इसी सत्र में शिक्षक नसीब हो सकेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ गुना राम चंदेल के सानिध्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में छठवां नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें नवागढ़ विकासखंड के अलावा अन्य विकासखंड के बच्चें भी शामिल हुए। जिसमें 217 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस टेस्ट का आयोजन शेरसिंह राजपूत प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चकलाकुंडा नवागढ़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं विशेष सहयोगी शिक्षक साथी के रूप में कुमार वर्मा अतरगवां, शांत कुमार पटेल लालपुर , सुरेंद्र राम साहू डंगनिया, सपना श्रीवास्तव प्रधान पाठक बाघुल, साधना साहू प्रधान पाठक समेसर,सुखेंद्र ठाकुर नेऊर, इंद्रजीत साहू प्रधान पाठक घठोली, परमेश्वर प्रसाद साहू प्रधान पाठक मुरता, कामती ठाकुर प्रधान पाठिका सिवनी, शिवकुमार ध्रुव प्रधान पाठक नांदल, ओमन भास्कर प्रधान पाठक, शिव साहू प्रधान पाठक चरघट बेमेतरा, सुशीला बर्मन सहायक शिक्षिका, अशोक कुमार वर्मा प्रधान पाठक नेऊर अश्वनी वर्मा कन्या नवागढ़ साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। साथ ही साथ सभी बच्चें,अभिभावकों और भी अन्य शिक्षक शिक्षिका साथियों का सहयोग रहा, बच्चों और पालकों की उत्साह जिज्ञासा हमें कार्य करने को प्रेरित करता है। जिसमें बच्चें शामिल होकर परीक्षा के भय को दूर कर,समय प्रबंधन की समझ, प्रश्न के पैटर्न की समझ विकसित कर अपनी तैयारी को जांचने परखने का अवसर मिला। इस तरह से 18 जनवरी दिन शनिवार को होने वाले नवोदय विद्यालय की मुख्य परीक्षा की अच्छी सी तैयारी करके सफलता प्राप्त करने अग्रिम मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। वार्ड 13 निवासी युवक ओमप्रकाश श्रीवास ने गुरुवार की शाम अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सोनू श्रीवास की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। बताया गया कि मृतक एक सेलून में काम करता था जो बीते कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। गुरुवार की शाम मृतक का भाई सोनू जब घर पहंचा तो युवक ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद घर व आसपास के लोगों ने दरवाजा को धक्का देकर खोला तो देखा कि युवक अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई पूर्ण कर शव का पीएम शुक्रवार को कराने के बाद परिवार शव वालों को सौंप दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। ग्राम जिया निवासी युवक से दोस्त बनकर हजारों रुपए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने आनलाइन ट्रांजेक्शन कर हजारों रूपए की ठगी की है। आरोपी ने युवक के खाते में पहले रकम भेजने का फर्जी मैसेज डाला। फिर बाद में और रकम भेजने की बात बोलकर कर पिन नंबर दिया। इसके बाद पिन नंबर डालते ही युवक के खाते से 9 मिनट के अंदर एक-एक कर कुल 94 हजार से अधिक की रकम निकाल लिया। पुलिस ने ठगी के शिकार युवक रविशंकर वर्मा पिता बसवन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 318 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम जिया निवासी मजदूर रविशंकर वर्मा पिता बसवन मजदूरी करता है। रविशंकर के साथ आरोपी ने स्वयं को उसका दोस्त बताते हुए उसके फोन पे पर 25 हजार भेजने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने उसके वाट्सऐप पर 25 हजार रुपए डालने का मैसेज भेजा। रविशंकर ने जब खाता चेक किया गया तो रकम खाते में नहीं आया था। खाते में रकम नहीं आने की बात बताया तो आरोपी ने फोन पे में एक लिंक भेजा। जिसे क्लिक करते ही रविशंकर के खाते से 4900 रूपया कट गया। इसके बाद उसने आरोपी से बात की। तब आरोपी ने एक बार फिर लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने पर 9 मिनट के भीतर अलग-अलग ट्रांजेक्शन का मैसेज मोबाइल पर आने लगा और एक-एक कर उसके खाते से रकम कटते गया। उसके खाते से नौ मिनट के भीतर 94902 रूपए कट गया। अवैध तरीके से किए गए ट्रांजेक्शन की शिकायत रविशंकर ने साइबर पोर्टल में की। रिपोर्ट करने पर भी आरोपी का खाता होल्ड नहीं हो पाया तो फिर बेमेतरा सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।
रविशंकर ने पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने फोन किया जब उसके दोस्त की हुबहू आवाज से बात किया था। जिसकी वजह से वह विश्वास कर बैठा था। पुलिस को यह संदेह है कि आरोपी ने नई तकनीक एआई का उपयोग कर दोस्त बनकर ठगी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। नगर पंचायत मारो में पूर्व में खरीदे गए कई उपकरण बिना उपयोग कबाड़ में तब्दील हो गए। खरीदी का टारगेट इतना कि नगर पंचायत कैम्पस में रखने की जगह नहीं होने से टैंकर सडक़ पर लावारिश छोड़ दिया गया। सात ई रिक्शा आए जिसमें से पांच बिना चले ही स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। हाल में कुछ नए उपकरण आए हैं जिनका उपयोग तो कुछ नजर नहीं आ रहा है। नगरीय निकायों में उपकरण की खरीदी का कारोबार नेटवर्क मार्केटिंग से कम नहीं है। छोटे नगर पंचायतों में इनका रख रखाव सुरक्षा उपयोगिता पर राज्य सरकार गंभीर नहीं हैं। वित्तीय अनुशासन के तहत तत्काल ऐसे खरीदी पर रोक लगना चाहिए। नगर पंचायत की वास्तविक तस्वीर दिखाते कुछ सड़े, कुछ खड़े, कुछ पड़े, उपकरण पर यदि सीएमओ इंजीनियर इनके अब तक उपयोग की कुछ जानकारी दे दो जनता का टैक्स वसूल माना जाए। गंगाधर ने कहा कि यह तस्वीर जिम्मेदारों को नहीं दिखता यह दुखद है। मारो नगर पंचायत में आए उपकरण का रंग देखकर लोगो पूछ रहे हैं कि पीला पीला कुछ आया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी अत्यंत समृद्ध भाषा है। हमें राष्ट्र भाषा का सम्मान करना चाहिए।
शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को हिंदी के साहित्यकारों एवं कवियों के नाम से परिचित कराते हुए छत्तीसगढ़ की में जन्म लेने वाले साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के जीवन से परिचित कराया। शिक्षिका विधि शर्मा ने कहा हमे चाहे कितनी ही भाषा का ज्ञान हो पर हिंदी सर्वोपरी है। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर चित्रकारी एवं पाठयपुस्तक आधारित कविता का पाठ किया चित्रकारी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, रामेश्वरी, प्रेमिन, दुर्गा, नितिन एवं रोहन ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं लावण्या, बजरंग ,दीपक ने कविता पठन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुय सचिव अमिताभ जैन ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शासकीय व अर्द्धशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में हाल के दिनों में सडक़ दुर्घटनाओं के कारण कई शासकीय कर्मियों की मृत्यु और गंभीर चोट लगने की घटनाओं पर चिंता जताई गई है। मोटरयान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि शासकीय सेवकों को न केवल इन नियमों का पालन करना चाहिए, बल्कि अपने परिवार और आम जनता के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। ग्राम बनिया में सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। मृतकों के शव का थानखहरिया अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। दुर्घटना कबीरधाम जिला की होने की वजह से थानखहरिया पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात थानखहरिया से ग्राम रणवीरपुर की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक ग्राम बनिया में सडक़ किनारे धान से भरे खड़े टेक्टर ट्राली से टकरा गए जिसके बाद दोनों युवक को उपचार के लिए गंभीर हालत में थानखहरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों युवक की जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने रात में ही शव को मरच्युरी में रखवाया। गुरूवार को परिजनो के पहुंचने के बाद पीएम कराया गया। मृतक युवक रविबंजारे पिता हिरउ बंजारे 22 साल ग्राम गौरझुमर व सुखदेव जांगड़े पिता बलराम जांगडे ग्राम गौरझुमर थाना सहसपुर लोहारा कबीर धाम जिला के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि दोनो युवक थानखहरिया में बाजार करने के लिए आए थे जहां से वापस जा रहे थे। जांच अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शून्यि में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत
बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में बैजी टोल प्लाजा के पास बीते 8 जनवरी की रात बाइक से रायपुर के लिए जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिते 8 जनवरी की रात नेशनल हाईवे में ग्राम बैजी के टोल प्लाजा के पास कवर्धा की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार हरिनंदन सेन पिता तिरथ राम सेन 35 साल ग्राम कुकेरा निवासी को ठोकर मार दी। इसके बाद लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल हरिनंदन को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच कर मौत होने की पुस्टि की । रात में शव को मरच्युरी में रखा गया था ।
बुधवार को शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार युवक ग्राम बैहरसरी आया हुआ था जो वापस कुकरा थाना धरसीवा जाने के लिए निकला था कि हादसे का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा प्रार्थी कि रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 19664 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए हैं, जिसमें 18-19 वर्ष के 18645 नए मतदाता शामिल हैं। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके अनुसार विधानसभा साजा में कुल मतदाता 260359, विधानसभा बेमेतरा में 255426 और विधानसभा नवागढ़ में कुल मतदाता 280321 हो गए हैं। इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 99 हजार 27 पुरुष व 3 लाख 97 हजार 79 महिला मतदाता सहित कुल 7 लाख 96 हजार 106 मतदाता हो गए हैं। मतदाता सूची वेबसाइट में अपलोड की गई है, जिसे मतदान केन्द्रवार डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। स्पीड पोस्ट से नए मतदाताओं को प्राप्त होंगे एपिक कार्ड नये मतदाताओं को एपिक से प्राप्त होंगे। मतदाता सूची में मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज होने की स्थिति में आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर ई-एपिक डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने पर फॉर्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद ई-एपिक डाउनलोड किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गुरुवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में भारी गहमागहमी के बीच जिला पंचायत क्षेत्र के लिए आरक्षण की कार्रवाई कलेक्टर की उपस्थिति में की गई। विवाद व आपत्तियों की वजह से प्रक्रिया बार-बार बाधित रही। जिला पंचायत क्षेत्र के पूर्व चारों जनपद ंपंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई पूरी की गई, जिसमें बेमेतरा जनपद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
वहीं सभी जनपद पंचायतों में 5500 से अधिक पंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जानकारी हो कि गुरुवार को पूर्व घोसित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के चारों जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कराई गई। कलेक्टर रणवीर शर्मा की उपस्थिति में चीट निकाला गया। आरक्षण के दौरान बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नेता भारी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कार्रवाई की गई, जिसमें बेमेतरा अध्यक्ष पद आरक्षित प्रवर्ग अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत नवागढ़ में आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत साजा में आरक्षित प्रवर्ग सामान्य मुक्त, जनपद पंचायत बेरला को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया।
क्षेत्र क्रमांक एक अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित
जिला पंचायत बेमेतरा के सभी 14 क्षेत्र के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र कठौतिया में अनारक्षित महिला, बालसमुंद में अनारक्षित मुक्त, चंदनु अनुसूचित जनजाति महिला, बसनी अनुसूचित जाति महिला, मल्दा अनारक्षित मुक्त, संबलपुर अनुसूचित जाति मुक्त, प्रतापपुर अनुसूचित जाति महिला, उमरावनगर ओबीसी महिला, खैरझिटीकला ओबीसी महिला, मोहतरा अनारक्षित मुक्त, सुरुजपुरा अनारक्षित मुक्त, भाठासोरही अनारक्षित महिला, सुरहोली ओबीसी मुक्त व बेरलाकला अनारक्षित मुक्त का आरक्षण तय किया गया।
प्रवर्गवार आरक्षण व आबंटन की कार्रवाई
त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण की कार्रवाई की गई।
कइयों को जगह तलाशनी होगी
2019 के दौरान निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य इस बार आरक्षण सेे प्रभावित हुए हैं। अब उन्हें आने वाले समय में नया निर्वाचन क्षेत्र तलाशना होगा। इस बार क्षेत्र क्रमांक एक कठौतिया, 5 मल्दा अनारक्षित, 8 उमरावनगर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 9 खैरझिटरी कला अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 10 मोहतरा अनारक्षित मुक्त, 11 सूरजपुरा अनारक्षित महिला, 12 भाठासोरही अनारक्षित मुक्त, 13 ओबीसी मुक्त व क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित हुआ है। परिवर्तन होने की वजह से उपाध्यक्ष अजय तिवारी, सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, सुशीला जोशी, लक्ष्मी जांगेश पटेल, गुड्डा गोवेंद पटेल, अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू, टीआर साहू, पुष्पा टंकेश साहू व भुनेश्वरी वर्मा का वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र संवर्ग प्रभावित हुआ है।
बार-बार हुई विवाद की स्थिति, कलेक्टर ने कहा- लिखकर दें शिकायत
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान सभाकक्ष में प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता आगरदास डेरहे व भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई, जिसके बाद कलेक्टर द्वारा शिकायत को लिखित में देने की बात कहते ही भारी हो हल्ला मचने लगा। इसी बीच भाजपा नेता दिनेश सोनी के बीच में कुछ बोलते ही देवादास चतुर्वेदी व आगर दास और दिनेश सोनी की बीच भारी बहस हुई, जिसे शांत कराने के लिए कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद अनारक्षित वर्ग के लिए जारी प्रक्रिया के दौरान भी विवाद की स्थिति रही। कलेक्टर शर्मा ने शिकायतों को लिखकर देने की बात कही, जिससे लोगों ने असंतोष जाहिर किया। देवादास व आगरदास की बातों को भी कलेक्टर ने बुलाकर सुना। अनारक्षित महिला वर्ग के लिए हुई प्रकिया को दोबारा कराने की मांग की गई, जिसे कलेक्टर ने खारिज कर दिया। अंत तक बार-बार हो हल्ला होने से भी कार्रवाई बाधित होती रही।
बेमेतरा, 9 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को सुबह 10 बजे तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आवक-जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर आने और जाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित पाए गए अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।
उन्होंने पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने को कहा। साफ -सफाई रखने के भी निर्देश दिए। आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पटवारी को हलकावार लक्ष्य दिए जाएं, जिससे प्रतिदिन दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की जा सके। लक्ष्य के अनुरूप कार्य न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम किसान योजना से संबंधित सभी लाभार्थियों के आधार नंबर अपडेट किए जाएं। उन्होंने एसडीएम को सभी पटवारियों की लाइव लोकेशन सुबह लेने कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में किया गया।
शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन देवेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और विज्ञान-गणित व प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना है। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार दिए जाते हैं। स्पर्धा का निरीक्षण प्राचार्य रामगोपाल चंद्राकर, मीनाक्षी शर्मा प्रधान पाठक, सरस्वती साहू, संध्या शर्मा प्रधान पाठक व धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक ने किया। आगेश्वरी साहू, डॉ. राजेश्वरी ठाकुर, प्रशांत बघेल, नूतेश्वर चंद्राकर व प्रकाश सोनी का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। आम नागरिकों में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता व सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 35वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर रणवीर शर्मा व एसपी रामकृष्ण साहू ने बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली रक्षित निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सिग्नल चौक, कर्मा माता चौक, भारत माता चौक, बस स्टैंड, चौपाटी, जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाऊस चौक होते हुए यातायात कार्यालय थाना सिटी कोतवाली परिसर तक गई।
लोगों को यातायात के नियमों की दी जाएगी जानकारी
प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल कॉलेजों, आम चौक-चौराहों एवं थाना स्तर पर लोगों को यातायात नियम, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। हेलमेट रैली, रंगोली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, लर्निग लायसेंस कैंप, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हेलमेट पहनने प्रोत्साहन देने पुलिस का सहयोग करें
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने पुलिस का सहयोग करें, जिससे सडक़ हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतों को रोका जा सके। आपका जीवन अमूल्य है। सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने की अपील करते हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया। अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एएसपी ज्योति सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, सहायक सूचना अधिकारी राहुल बघेल, धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे। संचालन महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे ने किया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है। स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगो को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। जब किसी व्यक्ति द्वारा शराब सेवन कर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या तेज गति से वाहन चलाने के दौरान सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो इसका असर घर पर पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायतों के सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों की आरक्षण प्रक्रिया बुधवार को बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ जनपद पंचायतों में सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी कराई गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गवार आरक्षण किया गया, जिसमें बेमेतरा जनपद पंचायत के 23 जनपद पंचायत सदस्य व 108 सरपंच पद, नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 जनपद सदस्य व 111 सरपंच पद, बेरला जनपद पंचायत के 25 सदस्य, 100 सरपंच और साजा जनपद क्षेत्र के 25 सदस्य व 106 सरंपच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई।
27 पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए
जनपद पंचायत के 27 ग्राम पंचायतों का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हुआ है, जिसमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत सोनपुरी, अर्जुनी तुमा, आंदू, मटका, बंशापुर, कंतेली, पेंड्रीतराई, मजगांव, खिलोरा, ओटेबंद, जेवरा व बटार मुक्त हैं। वहीं धनगांव, जेवरी, लोलेसरा, पंडरभ_ा, गांगपुर, मोहतरा, पौसरी, झिरिया, बैजी, मोढ़े, रजकुडी, बहिंगा, बेरा ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।
बेमेतरा जनपद के 23 जनपद क्षेत्र के आरक्षण की स्थिति
बेमेतरा जनपद क्षेत्र क्रमांक-1 कठौतिया ओबीसी महिला, क्रमांक 2 अनारक्षित मुक्त, 3 सूखाताल ओबीसी मुक्त, 4 कोदवा अनारक्षित मुक्त, 5 उमरिया अनारक्षित महिला, 6 सेमरिया अनारक्षित महिला, 7 हेमाबंद ओबीसी महिला, 8 खंडसरा ओबीसी मुक्त, 8 खंडसरा ओबीसी मुक्त, 9 धनगांव अजजा महिला, 10 मऊ अनारिक्षत मुक्त, 11 चंदनु ओबीसी महिला, 12 बिलई अजा मुक्त, 13 बावामोहतरा अनारक्षित महिला, 14 अर्जुनी अजा महिला, 15 ढारा अनारक्षित मुक्त, 16 मोहरेंगा अजा मुक्त, 17 जेवरा अनारक्षित मुक्त, 18 चोरभ_ी अनारक्षित महिला, 19 बीजाभाट अनारक्षित महिला, 20 कंतेली ओबीसी मुक्त, 21 बैजलपुर अनारक्षित महिला, 22 बहेरा ओबीसी मुक्त व 23 केंवाछी अनारक्षित मुक्त तय हुआ है।
108 पंचायतों में 54 पंचायत अनारक्षित
बेमेतरा जनपद पंचायत के लिए हुए आरक्षण प्रक्रिया में 54 पंचायत अनारक्षित वर्ग के लिए हैं जिसमें कठौतिया, छिरहा, नवागांवकला, करमतरा, सनकपाट, बेतर, उमरिया, भवरदा, हेमाबंद, ढोलिया, नरी, बारेडेरा, चंदनु, खहरिया, उसलापुर,ताला, फरी, डुंडा, मुनरबोड़ मोहरेंगा व बगौद मुक्त हैं। इनके आलावा चरगंवा, बैहरसरी, सुखाताल, लालपुर, कोदवा, जांता, चिल्फी, मुरकी, सेमरिया, अतरिया, झाल, चारभाठा, बिलई, मुटपुरी, केशतरा आदि शामिल हैं।
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पंचायत आरक्षित
बेमेतरा में 21 ग्राम पंचातयों का सरपंच पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है, जिसमें बहरबोड़, पंचभैया, बावामोहतरा, झालम, निनवा, बालसमुंद, मुलमुला, जंगलपुर, हथमुडी, करचुवा मुक्त हैं। वहीं नवागांव, कुसमी, पिपरभ_ा, चोरभ_ी, बैजलपुर, खंडसरा, पथर्रा, मरका, छितापार, ढारा व खाही पंचायत को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। इसी तरह 5 पंचायत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसमें नगपुरा, सिरवाबांधा व कुरदा पंचायत महिला आरक्षित किया गया। वहीं बीजाभाट व मरतरा मुक्त हैं। इस दौरान प्रकिया के लिए अधिकृत बेमेतरा एसडीएम दिव्या पोटाई व बेमेतरा तहसीलदार आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम भटगांव में चल रहे तीन दिवसीय स्व मानस गान प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम जी ने जो अपने जीवन काल में एक आदर्श स्थापित किया आज उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। भगवान श्री राम ने न केवल अपने पिता का वचन निभाया, बल्कि मर्यादा का एक उच्चतम शिखर स्थापित किया जो मानव जीवन के लिए आज भी सदा अनुकरणी है।
आज भी लोग अपने घरों में बच्चों को भगवान राम की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं भारतवर्ष की पावन भूमि में भगवान राम लोगों के रोम-रोम में बसे हुए हैं, और ऐसे पावन मानस गान के माध्यम से उनका स्मरण करना न केवल लोगों को आपस में जोडऩे का काम करता है, बल्कि समाज में सद् चरित्र के निर्माण के लिए भी मार्ग प्रशस्त करता है।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सिंगदेही में मड़ई मेला कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में इस तरह प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला मड़ई मेला गांव की आपसी सौहार्दता के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन एवं अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का भी एक माध्यम है।
कार्यक्रम में लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा नारायण साहू बलराम साहू, चोवाराम साहू, सनत साहू, गौतम साहू, दिगु राम साहू, चंद्रशेखर साहू, हरिश्चंद्र साहू, फेकू राम साहू, भिखू राम साहू, सालिक संतोष विश्वकर्मा मनोज शर्मा लेखराम चंडीराम संदीप साहू सरपंच ग्राम सिंगदेही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। जिले के सभी नगरीय निकायों के लिए राजधानी में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया में बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष का पद ओबीसी मुक्त के लिए आरक्ष्ति किया गया। अन्य 10 निकायों के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया देर शाम तक पूरी की गई। जानकारी हो कि आगामी स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रक्रिया के तहत पूर्व में निकायों के 156 पार्षद पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद बेमेतरा नगर पालिका समेत अन्य निकायों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार राजधानी में आयोजित कार्यक्रम मेें अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण कार्रवाई के दौरान अध्यक्ष पद के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 निकायों का पद आरक्षित किया गया, जिसमे बेमेतरा नगर पालिका का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इससे पूर्व 2019 के दौरान बेमेतरा नगर पालिका का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हुआ था।
नवागढ़ नपं अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए हुआ आरक्षित
जिले के 10 नगर पंचायत के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई, जिसमें नवागढ़ नगर पंचायत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। नगर पंचायत बेरला व मारो का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह बचत 7 निकायों में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए साजा नगर पंचायत, दाढ़ी नगर पंचायत ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया। थानखहरिया के लिए अध्यक्ष पद महिला समान्य के लिए आरक्षित हुआ है। नगर पंचायत देवकर, भिभौरी, परपोड़ी, कुसमी में सामान्य वर्ग के लिए दावेदार भाग्य अजमा सकते हैं।
इस बार बेमेतरा नगर पालिका की बदलेगी तस्वीर
नगर पालिका अध्यक्ष का निर्वाचन मतदान से होना है। इससे पूर्व 2019 के दौरान अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन यानी पार्षदों ने किया था। जिले के सबसे बड़े निकाय में पूर्व में पद महिला के लिए आरक्षित था। वहीं इस बार ओबीसी मुक्त हुआ है। 2019 से पूर्व बेमेतरा नगर पालिका पद सामान्य हुआ था। 10 साल बाद फिर एक बार पुरूष व महिलाओं को इस निकाय के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने का अवसर मिलेगा।
26 हजार मतदाताओं को साधने की चुनौती
जिले के सबसे बड़े बेमेतरा नगर पालिका में 21 वार्ड हैं, जिसमें 12928 पुरूष व 13607 महिला मतदाता समेत 26535 मतदाता हैं। अध्यक्ष के सामने इस निकाय में 26 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचने और अपने पक्ष में इसमें से अधिक से अधिक लोगों को साधने की चुनौती होगी। बेरला में 2338 पुरूष व 2505 महिला समेत 4843 मतदाता हैं। साजा में 2339 पुरूष व 2482 महिला सहित 4821 मतदाता, थानखहरिया में 3790 पुरूष व 4050 महिला मिलाकर 7840 मतदाता हैं। देवकर में 5374 मतदाता हैं जिनमें 2618 पुरूष व 2756 महिला मतदाता हैं। परपोड़ी में 1574 पुरूष व 1654 महिला मतदाता समेत 3228 मतदाता हैं। नवागढ़ नगर पंचायत में 9411 मतदाता हैं, जिनमें 4617 पुरूष व 4794 महिला मतदाता हैं। दाढ़ी नगर पंचायत में 4129 मतदाता हैं, जिनमें 2054 पुरूष व 2075 महिलाएं हैं। इसी तरह भिभौैरी मं 1718 पुरूष व 1801 महिला मतदाता समेत 3519, कुसमी नगर पंचायत में 1942 पुरूष व 2018 महिला मतदाता मिलाकर 3960 मतदाता हैं। जिले के 10 निकाय में 35918 पुरूष व 37742 महिला मतदाता समेत 73660 मतदाता हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसपी रामकृष्ण साहू ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति, एनकॉर्ड (नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑन ड्रग एब्यूज प्रवेशन) और ध्वनि प्रदूषण पर संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में मुख्य रूप से सडक़ सुरक्षा के उपायों, नशीली दवाओं की रोकथाम, और ध्वनि प्रदूषण के प्रभावों पर चर्चा की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने इन समस्याओं से निपटने के लिए योजनाओं और रणनीतियों पर विचार किया और क्षेत्रीय स्तर पर इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई।
कलेक्टर और एसपी ने वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस संबंध में जनजागरूकता फैलाने की बात की। बैठक में सडक़ सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिसमें दुर्घटनाओं को कम करने, ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने और सडक़ सुरक्षा से जुड़े अन्य उपाय शामिल थे।
बैठक में स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, सडक़ों की बेहतर देखरेख करने और संकेतकों को सही स्थानों पर लगाने की भी चर्चा की गई। साथ ही जिले की सडक़ों पर खंभों में लगी खराब लाइटों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया, ताकि रात के समय में सडक़ पर पर्याप्त रोशनी हो और दुर्घटनाओं का खतरा कम किया जा सके।
एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना और सावधानी बरतना हर चालक की जिम्मेदारी है, जिससे न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी बढ़ती है।
उन्होंने यातायात सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस विभाग सडक़ सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम प्रकाश भारद्वाज, डीएसपी झा, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखण्ड साजा की प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा के प्रयास से नव वर्ष के उपलक्ष में लिनेस क्लब प्रेरणा मेन एवं भाग्यश्री पोल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अकोला के बच्चों को ठंड से बचाव हेतु 25 स्वेटर वितरण किया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा एवं सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर क्लब के सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ और फूलमाला के साथ हार्दिक स्वागत अभिनंदन किये। सभी सदस्यों को मिष्ठानन खिलाकर उनका स्वागत किये। अपने क्लब के सभी सदस्यों का परिचय देते हुए प्रेरणा समूह के संस्थापक रश्मि ताम्रकार ने कहा कि बच्चों के हित में कार्य करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। वहीं क्लब की अध्यक्ष शशि तिवारी ने बहुत से बच्चों से बातचीत कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य और यशस्वी जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सभी बच्चें स्वेटर पाकर और पहन कर बहुत ख़ुश हुए। इस अवसर पर भारती साहू, वर्णा गौतम, ललिता साहू, नीलम साहू, रानी रवानी सभी सदस्य उपस्थित रही। साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन लाल ठाकुर, जगाधर साहू, टहल साहू, प्रेमनारायण साहू, बलदाऊ पटेल, बहल साहू, मुन्नी यादव, पंचराम निषाद रामकुंवर ध्रुव, लता सेन सहित बहुत से पालक गण उपस्थित रहे।
सभी ने प्रेरणा ग्रुप को स्वेटर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए साथ ही नव वर्ष के शुभकामनाओं के साथ बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को सुने और कुछ का मौके पर ही निराकरण किया। इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से बेमेतरा के गगन साहू ने कवर्धा से रायपुर मार्ग में चलने वाली अनफिट वाहन एवं ओव्हर लोड सवारी के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम भेंडरवानी निवासी बल्लू सिंह वर्मा ने ग्राम पटेल के पद पर नियुक्त किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम मजगांव निवासी सुखदेव सिन्हा एवं मोहन सिन्हा ने लगानी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम करचुवा से सेमरिया पहुंच मार्ग निर्माण में प्रभावित किसान दीपक कुमार गुप्ता, राजन्द्र वर्मा, योगेश वर्मा, धनेश वर्मा सहित अन्य किसानों ने मुआवजा के लिए आवेदन दिया है। तहसील बेमेतरा के ग्राम छीतापार के ग्रामीणों ने गांव शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन दिया।
प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग
आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन के लिए, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अपर कलेक्टर , सहित विभिन्न विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को सुने और कुछ का मौके पर ही निराकरण किया। इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से बेमेतरा के गगन साहू ने कवर्धा से रायपुर मार्ग में चलने वाली अनफिट वाहन एवं ओव्हर लोड सवारी के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम भेंडरवानी निवासी बल्लू सिंह वर्मा ने ग्राम पटेल के पद पर नियुक्त किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम मजगांव निवासी सुखदेव सिन्हा एवं मोहन सिन्हा ने लगानी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम करचुवा से सेमरिया पहुंच मार्ग निर्माण में प्रभावित किसान दीपक कुमार गुप्ता, राजन्द्र वर्मा, योगेश वर्मा, धनेश वर्मा सहित अन्य किसानों ने मुआवजा के लिए आवेदन दिया है। तहसील बेमेतरा के ग्राम छीतापार के ग्रामीणों ने गांव शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन दिया।
प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग
आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन के लिए, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अपर कलेक्टर , सहित विभिन्न विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।