बेमेतरा

जनसभा को ऐतिहासिक बनाना हैं-दुबे
04-Jul-2025 7:24 PM
जनसभा को ऐतिहासिक बनाना हैं-दुबे

जिला कांग्रेस प्रभारी ने की राजीव भवन में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में जिला प्रभारी दीपक दुबे तथा बेमेतरा विधानसभा प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान जवान संविधान सभा  को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला के राजीव भवन में ली, जिसमें पूर्व संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे भी उपस्थित रहे। बैठक में जिले पर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रभारी दीपक दुबे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि इस जनसभा को हमें ऐतिहासिक बनाना है तथा इस जनसभा में जिले का सबसे अधिक सहभागिता हो यह हम सभी को सुनिश्चित करना है।

कार्यकर्ताओं को दीपक दुबे ने बताया कि किस जवान संविधान जनसभा साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित होगी, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे, उनके ओजस्वी भाषण को हम सभी को सुनना और समझना है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी। जनता के पास जाना होगा उन्हें इस आयोजन की जानकारी देनी होगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सुमन गोस्वामी सुजीत बघेल, विजय बघेल, टीआर जनार्दन, कविता साहू, हरीश साहू ,रवि परगनिहा, विजय पारख ,शशि प्रभा गायकवाड, रीता पांडे ,जोगेंद्र छाबड़ा, प्रांजल तिवारी, रूबी सलूजा, रश्मि मिश्रा, योगिता साहू, शत्रुघ्न साहू, जावेद खान, सुनील नामदेव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट