बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जून। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार झा ने बेमेतरा जिले के दो प्रधान आरक्षक एमटी (चालक) राणा प्रताप सिंह एवं पन्ना लाल सिन्हा को स्टार और केप लगाकर सहायक उप निरीक्षक एमटी (चालक) के पद पर पदोन्नत किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो ने भी पदोन्नति प्राप्त सहायक उप निरीक्षक एमटी (चालक) को पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया। इस दौरान मुख्यलिपिक उप निरीक्षक हरिओम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप देशमुख, स्टेनो सउनी अजय कुमार देवांगन, दीपक गर्जेलवार, एसएसपी रीडर विष्णु सप्रे, डीएसबी शाखा प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।