बेमेतरा

बेटे का इलाज कराकर वापस गांव आ रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जुलाई। बेटे का उपचार कराने के बाद अपने गांव वापस जा रहे बाइक सवार की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बाइक को ठोकर मारने वाला चालक वाहन सहित दुर्ग की ओर फरार हो गया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अपने दो पहिया वाहन से बेमेतरा से दुर्ग रोड से अपने गांव भूरकी जाने के लिए निकले युवक सतखोज कोशल ग्राम कंतेली के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया गया कि पीछे से आ रहे अज्ञात मालवाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उसे ठोकर मारने के बाद फरार हो गया। हादसे में युवक के सिर का हिस्सा वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि मृतक सतखोज अपने बेटे लोकेश कोशले के उपचार के लिए बेमेतरा आया था, जहां उपचार के बाद वापस अपने गांव भूरकी के लिए रवाना हुआ था। मृतक के शव का सोमवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रभादास कोशले ग्राम भूरकी निवासी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया।