बेमेतरा

पत्नी - ससुर को चाकू मारने वाला गिरफ्तार
04-Jul-2025 4:28 PM
पत्नी - ससुर को चाकू मारने वाला गिरफ्तार

 बेमेतरा, 4 जुलाई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहना में बुधवार की दोपहर पत्नी व उसके पिता को चाकू मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई को दोपहर प्रार्थी रामचरण शुक्ला  (72) निवासी ग्राम बाबा मोहतरा अपनी बेटी ममता शर्मा पति देवेन्द्र शर्मा (38) निवासी ग्राम बावा मोहतरा को अपने साथ मोटर सायकल में बिठाकर बेमेतरा से ग्राम बावा मोहतरा जा रहा था। दोपहर करीब 3.15 बजे देवेन्द्र शर्मा मोटर सायकल में आया और पारिवारिक विवाद के चलते रामचरण शुक्ला एवं ममता शर्मा को चाकू से मारकर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया। तत्काल दोनों को अस्पताल लाया जाकर ईलाज प्रांरभ करवाया गया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 109 (1),3 (5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी देवेन्द्र शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल, मोटर सायकल सीजी 28 पी. 2170 एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। जिसके बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं।


अन्य पोस्ट