बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जून। जिले में पुलिस द्वारा जब्त किए वाहनों की नीलामी नहीं होने से थाना परिसर में साइकिल से लेकर बस व अन्य भारी वाहन खड़े खड़े कबाड़ में तबदील हो रहे हैं। राजसात के आदेश के बाद सिटी कोतवाली में जब्त किए गए वाहनों में से 14 वाहनों की नीलामी तारीख तय कर ली गई है। पुराने व जर्जर हो चुके वाहनों की वजह सेे थाना परिसर में अब स्थान की कमी नजर आने लगी है।
जानकारी हो कि दुर्घटना, लावारिश, तस्करी, पशु तस्करी, आबकारी व नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त किए गए सैकड़ों वाहनों की नीलामी नहीं हो पाने की वजह से वाहन बारह मासी मौसम में खुले आसमान के नीचे खड़े रहने से कबाड़ व कंडम होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। पुलिस के पास वाहनों को रखने के लिए खुला मैदान ही उपलब्ध है। इस तरह की स्थिति कमोबेश पूरे प्रदेश में है। आामतौर पर पुलिस घटना व जब्ती के बाद वाहन को थाना लाकर खड़ा कर देती है। इसके बाद न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद आदेश जारी होने के बाद ही वाहनों को मुक्त व राजसात की कार्रवाई होती है। एक जानकारी के अनुसार बीते चार साल के दौरान जिला स्तर पर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट-34 (2) के तहत जब्त किए गए दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन, नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त दो पहिया से लेकर मालवाहक वाहन, छत्तीसगढ पशु अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 के तहत जब्त सभी माल वाहक, चार पहिया वाहन, आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3 व 7 के तहत कुल 98 वाहन जब्त किए गए थे, जिसमें से 9 वाहन 7 दो पहिया व 2 अन्य वाहन को आदेश के बाद जब्ती से मुक्त किया गया है। बचत वाहनों को राजसात करने का आदेश हुआ था।
पुलिस द्वारा पशु तस्करी के मामले में पकड़े गए ज्यादातर वाहन भारी मालवाहक हैं। एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश गाय भैंस जैसे पशुओं को भरकर ले जाने के लिए तस्करों के द्वारा सबसे अधिक दस चक्का व ट्रक का अधिक उपयोग करते धरे गए या फिर मवेशियों से भरा माल वाहक पुलिस को लवारिस हालात में मिला है। एक प्रकरण में पुलिस को दो बाइक भी कार्रवाई के दौरान पुलिस की हाथ लगी थी। आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई में आरोपियों को सबसे अधिक दो पहिया वाहन के साथ पकड़ा जाता रहा है। बाइक के बाद कार सबसे कम आरेापी मालवाहक में शराब तस्करी करते पकड़े गए हैं। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने मंहगी कारें भी जब्त की हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी मालवाहक हाथ लगे।
जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में आबकारी व अन्य मामलों में जब्त किए गए 12 वाहनों की नीलामी होगी। 9 जुलाई को नीलामी किए जाने की सूचना पुलिस द्वारा जारी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलामी सबह 11 बजे से पुलिस थाना सिटी कोतवाली परिसर में होगी। नीलामी किए जाने वाले वाहनों में 3 वेन, 2 कार व 7 दो पहिया वाहन हैं। चार पहिया वाहनों की स्थिति के अनुसार ऑफसेट रेट तय किया गया, जिसमें न्यूनतम दर 10 से लेकर 15 हजार और दो पहिया वाहन की दर 2600 से लेकर 30 हजार रुपए तक तय किया गया है। नीलामी के पंजीयन के लिए 2000 और धरोहर राशि के तौर पर 5 हजार रुपए जमा करने होंगे। कार्यालयीन समय में संबंधित अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन कराना होगा। केवल समय-सीमा में पंजीकृत व्यक्ति नीलामी में शामिल होंगे। वाहन का अवलोकन सिटी कोतवाली में किया जा सकता है। वाहनों की नीलामी के बाद शासन को लाखों रुपए का राजस्व मिल सकेगा।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने बताया कि राजसात जारी करने के बाद ही वाहनों की नीलामी होती हैं। सिटी कोतवाली में 12 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं।