वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर व अन्य नक्सल सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 18 जनवरी। आज बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी के दौरान मोटर सायकल में 3 नक्सल सहयोगियों और सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई । इस तरह वर्ष 2025 में अब तक डीवीसी सहित 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई ।
जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी कार्यवाही के दौरान मोटर सायकल में 3 नक्सल सहयोगियों राजेश पोटाई, जगतराम कोवाची, लच्छेनराम तीनों निवासी ग्राम पिपली थाना बडग़ांव और सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वाकीटॉक, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
थाना बडग़ांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। पकड़े गए नक्सल सहयोगियों से एक मोटर सायकल हीरो एच.एम. डीलक्स, मोबाईल फोन - 03 नग,एम.आई पावर बैंक - 01 नग , मेमोरी कार्ड चीप - 07 नग,वाकीटॉकी 2 नग, स्पीकर छोटा - 01 नग डेटोनेटर - 01 नगनक्सली वर्दी पेंट - 01 नग रायफल तेल - 01 शीशी, नक्सल साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री पुलिस बरामद किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 18 जनवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम ने शुक्रवार को जिले के दुर्गूकोंदल तहसील में ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने आरआई संतोष टोप्पो ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। डायवर्सन रिपोर्ट बनाने 3 महीने से आरआई उसे घूमा रहा था।
प्रार्थी ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम दुर्गुकोंदल पहुंच कर प्रार्थी को दिशा निर्देश देकर अपनी कार्रवाई की। एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर आरआई का नाम संतोष कुमार टोप्पो है।
प्रार्थी नरसिंह उयके, ग्राम महेन्द्रपुर, जिला कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनके नाम पर ग्राम महेन्द्रपुर में जमीन है। जमीन के डायवर्सन कराने संतोष कुमार टोप्पो राजस्व निरीक्षक दुर्गुकोन्दल कांकेर के पास पहुंचे थे। राजस्व निरीक्षक ने डायवर्सन के एवज में 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की। प्रार्थी ने आर आई को रिश्वत न देकरउसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर एसीबी की टीम ने संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक को 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
चारामा, 13 जनवरी। नगर के देवांगन समाज चारामा द्वारा समाज भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी देवांगन बंधुओं को भूमिपूजन के अवसर पर बधाई दी।
कार्यक्रम में कांकेर राज देवांगन समाज के अध्यक्ष अमृतलाल देवांगन सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नगर देवांगन समाज चारामा के अध्यक्ष धनेश्वर देवांगन के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। साथ ही सामाजिक भवन निर्माण कार्य के साथ उसकी भव्यता एवं सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने पर चर्चा हुई ताकि सामाजिक कार्यक्रम के अलावा अन्य क्रियाकलापों का संचालन किया जा सके ।
इस आयोजन में बिसौहा राम देवांगन, महेश देवांगन, रूपनारायण देवांगन, खेमराज देवांगन, चुनुलाल देवांगन, शिशुपाल देवांगन, आनंद देवांगन, भुवन देवांगन, रामदयाल देवांगन, कमलेश देवांगन, सूरज देवांगन, नंदू देवांगन , मिथिलेश देवांगन, साकेत देवांगन, उमेश देवांगन सहित समाज की महिला सदस्याओं में संतोषी देवांगन, अहिल्या देवांगन, गुंजन देवांगन और मोहनी देवांगन ने भी अपनी भागीदारी दी।
कांकेर राज युवा देवांगन समाज के उपाध्यक्ष दीपक देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों में नंद कुमार ओझा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत चारामा एवं यूवी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सुशील जोतवानी की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम ने समाज के विकास के प्रति सभी के सामूहिक प्रयास और एकजुटता का संदेश दिया गया।
चारामा, 9 जनवरी। चारामा पुलिस ने चारभाठा से एक आरोपी को सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय देवांगन ग्राम चारभाठा में अंकों पर पैसों का दांव लगाकर सट्टा लिखकर हार-जीत का जुआ खिला रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही के घर की घेराबंदी कर छापा मारा। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम अजय देवांगन चारभाठा थाना चारामा जिला कांकेर होना बताया।
उसके पास से एक मोबाईल एवं एक कागज का सट्टा पर्ची जिसमें अंकों पर पैसा का दांव लिखा हुआ, डाट पेन, नगदी 4200 रु. जब्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लाकर थाना चारामा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला अजमानतीय एवं प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
चारामा, 8 जनवरी। मंगलवार को प्रा/मा शाला जनपद चारामा एवं अंग्रेजी माध्यम माध्य. शाला नाकापरा चारामा में पालक, बालक एवं शिक्षकों की मेगा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पूर्व नियोजित प्राथमिक उद्देश्यों जैस पालकों के समक्ष उनके बच्चों की छमाही परीक्षा परिणाम घोषित करना, कम अच्छे बच्चों में शैक्षणिक सुधार हेतु शिक्षक एवं पालकों से संवाद, स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण संबंधी जानकारी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं विद्यालयीन स्तर जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और जनपद शाला के शाला प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों एवं पालकों को न्योता भोजन कराया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर , 6 जनवरी। महेश जैन को कांकेर जिले का नया भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री जैन पिछड़ा वर्ग से आते हैं। वे पिछड़ा वर्ग के संभागीय अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव में वे बस्तर क्षेत्र में प्रभारी भी रह चुके हैं।
बताया गया कि महेश जैन का जिलाध्यक्ष के रूप में चयन सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर लिया गया है। पिछड़ा वर्ग से जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में भाजपा का जहां आधार बढ़ेगा, वहीं जिले में संगठन को मजबूती मिलेगी। उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
वे लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
महेश जैन की नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। जिले के वरिष्ठ नेताओं ने इसे पार्टी के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में जिले में पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।
आरक्षण में कटौती से पिछड़ा वर्ग नाराज, उग्र आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 30 दिसंबर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा बस्तर संभाग बंद और चक्काजाम किया गया। आज सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक लगातार रायपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। माकड़ी चौक पर चक्काजाम किया गया था। पिछड़ा वर्ग ने चेतावनी दी है कि यदि धरना प्रदर्शन, बस्तर बंद और चक्काजाम के बाद भी पिछड़ा वर्ग समाज की मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आरक्षण की मांग को लेकर विगत दिनों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। किसी भी प्रकार का समाधान नहीं मिलने पर सोमवार 30 दिसंबर को बस्तर बंद का आव्हान किया गया था। पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित बंद का असर कांकेर जिले सहित पूरे बस्तर संभाग में दिखाई दिया। आज सुबह से ही पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के द्वारा नगर में रैली निकालकर सभी व्यापारियों से सहयोग मांगा गया।
आज सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर एनएच 30 पर माकड़ी चौक में चक्का जाम किया गया था। बाकी स्थानों नगर और कस्बों में भी शांतिपूर्ण ढंग से बंद रहा है। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना नहीं हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया बीते दिनों सभी जिलों में संपन्न हुई। आरक्षण में हुई कटौती को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज निराश हुआ है। जिसका बड़ा असर बस्तर में देखने मिल रहा है। सुबह से सभी दुकानें बंद रहीं, वहीं बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए माकड़ी के पास चक्काजाम कर सडक़ पर बैठे रहे। वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।
पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है, उसे निरस्त किया जाए. फिर से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए। पिछड़ा वर्ग समाज ने कहा कि आरक्षण की प्रक्रिया में समाज को नुकसान झेलना पड़ा है। इसके कारण पिछड़ा वर्ग समाज ने आज बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 28 दिसंबर। चारामा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर 23 को प्रार्थी रामकिशोर देवांगन निवासी नाकापारा ने थाना चारामा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9.09.2023 को शाम को अपनी मोटर सायकल को सिंग कृषि फार्म कर्मा भवन के सामने मेनरोड जैसाकर्रा के पास खड़ी कर मकान के अंदर काम से गया था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खड़ा नहीं था। मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 05 हृ 3439 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
संदेही रामस्वरूप नेताम निवासी बेवरती कांकेर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल कर चोरी गये मोटर सायकल को बरामद कराया । प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर। आज जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस हादसे में तीन युवकों और दो युवतियों की मौत हुई है। सभी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।
हादसा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज़ थी और उसने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पांचवें व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सडक़ सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से तेज़ रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 सितंबर। मंगलवार की रात्रि में सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं एक पांच वर्षीय बच्चे को गंभीर चोट आई है। आरोपी कार चालक फरार है। चारामा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
चारामा थाना अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा में सडक़ किनारे एक दुकान से मीना बाई साहू (48 वर्ष) और उनका नाती लक्ष्य साहू पिता चन्द्र प्रकाश साहू (5 वर्ष) चाय पीने के बाद वापस अपने वाहन के पास लौट रहे थे। उसी दौरान चारामा से कांकेर की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आ गए।
दोनों ग्राम नेवारीखुर्द जिला बालोद के निवासी बताए जा रहे हैं । वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बस्तर भ्रमण कर वापस अपने घर लौट रहे थे और ग्राम जैसाकर्रा के समीप सडक़ हादसे के शिकार हो गए ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया और बच्चे के पैर में चोट लगी, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है । घटना स्थल पर कोई भी कैमरा नहीं लगे होने के कारण कार अब तक पकड़ में नहीं आई है ।
घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार बेहद ज्यादा थी। घटना में कार चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है । जिस स्थान पर सडक़ दुर्घटना हुई है, वहां पर नेशनल हाइवे में स्थित स्ट्रीट लाईट भी महिनों से बंद पड़ी हुई है । घटना के होने का एक कारण बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट को भी माना जा रहा है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा/कांकेर, 21 दिसंबर। सगाई से परिचय होने के बाद युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर रेप का मामला सामने आया है। परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को थाना आकर नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। पास पड़ोस रिश्तेदारों में पता तलाश किया, जिसका कोई पता नहीं चला है। कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फसला कर अपहरण कर ले गया । रिपोर्ट पर धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान अपहृता धमतरी में होना पता चलने पर पुलिस टीम रवाना किया गया था। लाल बगीचा धमतरी से नाबालिग बालिका को भूषण सिन्हा धमतरी के कब्जे से बरामद किया गया ।
अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि फरवरी 2024 को अपने मामा के घर सगाई में गयी थी । जहां भूषण सिन्हा से परिचय हुआ था। भूषण सिन्हा से बातचीत होती थी। वह बोला तुमको पसंद करता हूं शादी करूंगा कह कर बहला फुसलाकर मना करने के बावजूद जबरदस्ती बलात्कार किया है।
मामले में अपहृता के कथन पर धारा 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में 64,64(2)(ड) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान भूषण सिन्हा लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा/कांकेर,20 दिसंबर। पुरानी रंजिश के चलते डंडे से वार कर देवर ने भाभी की हत्या कर दी। आरोपी को चारामा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 19 दिसम्बर को प्रार्थी ने चारामा पुलिस को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ताई (बड़ी मां) को तुलसीराम मण्डावी ने डण्डा से सिर में मारा है जिसे उसके सिर में एवं शरीर में गम्भीर चोटें आई है। उसे चारामा अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूछने पर वह बताई कि दोपहर 1.30 बजे अपने घर में चावल साफ कर रही थी, उसी समय देवर तुलसी राम मण्डावी ने आकर पारिवारिक पुरानी बातों को लेकर रोज रोज लड़ाई झगड़ा करती हो आज मंै तुझे नही छोडूगा और जान से मार दूंगा कहते हुए अपने साथ लाये डण्डा से प्राणघातक हमला कर गाली गलौच किया। वह लगातार डंडे से मारपीट किया है । जिससे गंभीर चोट लगी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में आरोपी तुलसी राम मण्डावी खैरवाही को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 दिसंबर। नगरीय निकायों में चुनाव के लिए गुरुवार दोपहर 2 बजे जिले में स्थित नगर पालिका परिषद कांकेर एवं नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, पखांजूर और अंतागढ़ (नगर पंचायत नरहरपुर को छोडक़र) में आरक्षण लॉटरी पद्धति से की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई।
नगर पालिका चुनाव को लेकर कांकेर में आरक्षण की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। गुरुवार दोपहर में जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में हुई बैठक में नगरपालिका कांकेर के 21वार्डों के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी गई। नगर के सभी 21 वार्डों में अलग अलग वर्गों यथा सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग,अजा, अजजा, और महिला,के लिए आरक्षित सीटों की घोषणा की गई है, जो इस प्रकार है।
1 जनकपुर अजा महिला, 2 सुभाष वार्ड अजा मुक्त, 3 अल्बेलपरा मुक्त अजजा, 4 एम जी वार्ड अजजा महिला, 5 महुरबंदपरा अजजा मुक्त, 6 बरदेभाठा अजजा मुक्त, 7 कंकालिन पारा ओबीसी महिला, 8 अघन नगर ओबीसी मुक्त, 9 राजा पारा ओबीसी मुक्त, 10 आमापारा ओबीसी मुक्त, 11 शिवनगर मुक्त, 12 भंडारी पारा मुक्त महिला, 13 श्री राम नगर मुक्त, 14 महादेव वार्ड मुक्त, 15 शांति नगर वार्ड मुक्त, 16 अन्नपूर्णा पारा मुक्त, 17 उदय नगर सामान्य मुक्त, 18 संजय नगर सामान्य मुक्त, 19 शीतला पारा मुक्त महिला, 20 जवाहर वार्ड मुक्त महिला, 21 मांझा पारा वार्ड मुक्त।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 18 दिसंबर। चारामा पुलिस ने रेप के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा से प्रार्थी द्वारा अस्पताली मेमो पेश किया कि एम्स अस्पताल टाटीबंध रायपुर में उपचार हेतु भर्ती मरीज सिर दर्द एवं बुखार के कारण उपचार कराने के लिए भर्ती हुई। उपचार के दौरान पता चला कि पीडि़ता मरीज की उम्र 17 वर्ष है, तथा गर्भवती है। सूचना पर थाना आमानाका रायपुर में धारा सदर का अपराध शून्य में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल थाना चारामा अंतर्गत होने पर मामले की अग्रिम विवेचना हेतु प्रकरण की डायरी थाना चारामा को प्राप्त हुई। जिसकी असल नंबरी दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरु की गई।
पता चला कि आरोपी छबीराम देवांगन ने पीडि़ता को अपने घर ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग जानते हुए भी उसकी इच्छा के विरूद्ध रेप किया था। पीडि़ता की तबियत अत्यधिक खराब होने से एम्स रायपुर में भर्ती होकर इलाज के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है। आरोपी छबीराम देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल करने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 16 दिसंबर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हादसा हो गया। बीएसएफ जवान बी. ईश्वर राव ब्लास्ट में घायल हो गए।
यह घटना हेटारकसा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद सेना के 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया।
जवान के हाथ और चेहरे में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हादसा पानीडोबीर कैंप से सर्च ऑपरेशन पर निकली टीम के साथ हुआ। सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
कांकेर, 14 दिसंबर। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले तथा उसका वीडियो वायरल करने वाले 2 आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार छोटे बेठिया के शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने थाना छोटे बेठिया में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ तथा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की घटनाओं के संबंध में दो अलग-अलग शिकायत प्रस्तुत किया। जिस पर थाना छोटे बेठिया में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले स्कूल के आरोपी प्यून प्रकाश साहा के विरुद्ध धारा 74,75(1) बीएनएस व धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत एवं नाबालिग छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी मंगडू पद्दा के विरूद्ध धारा 67 बी आईटी एक्ट , धारा 15,23 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 13 दिसंबर। नगर देवांगन समाज भवन के लिए 54.85 लाख की स्वीकृति मिलने पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार नपं अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने जताया है।
ज्ञात हो कि परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज के प्रमुखों ने नगर के अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन से सर्व सुविधायुक्त समाज भवन हेतु मांग की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने अथक प्रयास से उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव से चारामा नगर क्षेत्र में देवांगन समाज की जर्जर स्थिति एवं समाज की बहुलता को ध्यान में रखते हुए राशि की मांग की थी।
उक्त मांग के अनुरूप अधोसंरचना मद से पहले 19.25 लाख एवं अभी अधोसंरचना मद से 35.60 लाख रुपए के साथ कुल 54.85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके लिए नगर देवांगन समाज के समस्त स्वजातीय देवांगन साथियों को नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे अपने देवांगन समाज भवन के लिए राशि स्वीकृति कराने में बहुत खुशी हो रही है। अब सर्व सुविधायुक्त देवांगन समाज भवन का निर्माण कार्य का सपना बहुत जल्दी पूरा होगा।
सामाजिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों का संचालन सफलता पू
र्वक किया जा सकेगा, जिसके लिए नगर क्षेत्र के पूरे देवांगन समाज में हर्ष का माहौल है। देवांगन समाज के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है।
चारामा, 11 दिसंबर। चारामा नगर सनातन सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है ।
कथावाचक पं. रामानुज युवराज पांडे होंगे। आयोजक समिति के प्रमुख दिनेश देवांगन (संचालक डीजे बजार) दीपक चद्राकर (लक्ष्मी बीज भंडार) बिहार देवांगन (वार्ड 03 पार्षद) रुपेश देवांगन, राज दवांगन, विकास देवांगन, पुरुषोत्तम सिन्हा, अंकित जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन सभी वार्डों के घर में जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र और अंग वस्त्र भेट कर कथा में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं कि यह आयोजन सिर्फ कथा श्रवण का आयोजन नहीं है, बल्कि आत्मा को शद्ध करने, जीवन के गुरु अर्थ समझने और श्रीमद् भागवत की दिव्य संदेश का अनुभव करने का भी सुनहरा अवसर है।
चारामा, 10 दिसंबर। चारामा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्था तथा किसानों की समस्या निराकरण के लिए कोरर चौक सामुदायिक भवन के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) को 11 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप ने कहा कि प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के बाद धान बेचने में किसानों को प्रदेश में हो रही परेशानियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 3 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र चलो अभियान चलाया, जिसमें विधायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी धान खरीदी केंद्रों में गए एवं किसानों की परेशानियों से रूबरू हुए।
किसानों को बारदाना की कमी के तहत 50 फीसदी पुराने बारदाने समितियां में पहुंचे ही नहीं है, जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है, तथा आनलाइन टोकन सिस्टम के कारण हो रही परेशानियों तथा कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक कांटा में तौलाई जा रही धान में भी किसानों से अधिक धान तोलने की शिकायत मिली। सोसाइटियों में धान का उठाओ नहीं होने कारण धान रखने की जगह की कमी हो रही है।
किसानों को धान बेचने में हो रही ऐसे कई शिकायतों को लेकर 10 दिसम्बर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, इसके विपरीत पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे एवं आज जब किसानों को धान का अधिक मूल्य मिल रहा है कांग्रेस सरकार की देन है।
कांग्रेस सरकार ने गरीबों व किसानों उन्नति व विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार आज किसानों व गरीबों का शोषण कर रही है उनके लिए ऐसी कोई कार्य योजना तैयार नहीं की, जिससे उन्हें फायदा पहुंचें। भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए ही कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम को अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में ठाकुर राम कश्यप (ब्लाक अध्यक्ष), बसंत यादव(प्रदेश महासचिव), नरेन्द्र यादव (पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य), विजय ठाकुर,भुवनेश्वर नागराज,नवली मीना मंडावी, हीरवेन्द्र साहू, जितेंद्र साहु, बोधन लाटिया, नारायण उन्द्रे, रानु सेन, कुबेर ठाकुर, सुभाष सोनकर, किशोर नेताम, के एल मरकाम, अमृत देवांगन, संतोषी सिन्हा, शंकर सिन्हा, यशवंत नायक,धीरज साहु, भूषण सिन्हा, सहित बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी , जोन प्रभारी, व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 10 दिसंबर। नगर पंचायत चारामा को डोम शेड निर्माण 3 नग, तालाब प्रतिक्षालय महतारी घाट निर्माण 5 नग एवं सुघ्घर हटरी निर्माण कार्य 1 नग के लिए एक करोड़ पन्द्रह हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने आभार जताया है।
नपं. अध्यक्ष देवांगन ने बताया कि चारामा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के आदमकद मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्यमंत्री,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से उनके द्वारा मांग की गई थी कि नगर के समता रंगमंच, राम सप्ताह चौक और कोरर चौक स्थित सांस्कृतिक भवन के पास डोम शेड निर्माण की स्वीकृति दी जाये ताकि समता रंगमंच में राष्ट्रीय पर्व, अन्य कार्यक्रम व राम सप्ताह चौक एक ऐसा चौक है, जहां पर हर साल 3 दिवसीय राम सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इसके अलावा सांस्कृतिक भवन जहां पर सभी वर्ग के लोग शादी, धार्मिक कार्यक्रम व सभी राजनीतिक दलों के कार्यक्रम का आयोजन उक्त स्थल पर होता रहता है। जिसके लिए हमेशा टेंट ,पंडाल लगाना पड़ता था, अब डोम शेड लग जाने से सभी लोगों को जनहित में इसका फायदा मिलेगा एवं नगर की सुंदरता बढ़ेगी । इसके अलावा तालाबों में घाट निर्माण कार्य सहित सुघ्घर हटरी की स्वीकृति मिलने से नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।
दौड़ के लिए मैदान में उतरा था
कांकेर, 10 दिसंबर। वनरक्षक भर्ती की फिजिकल परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। अभ्यर्थी का नाम महेंद्र कुमार है।
जानकारी के मुताबिक युवक कांकेर क्षेत्र के नरहरपुर का रहने वाला था। अभ्यर्थी सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ के लिए मैदान में उतरा, लेकिन लगभग 50 मीटर दौडऩे के बाद युवक अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा, जिसके बाद बाद उसकी मौत हो गई।
वन रक्षक भर्ती ले रहे अधिकारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। महेंद्र कसवाही गांव से वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट देने आया था।
ज्ञात हो कि होमगार्ड ग्राउंड में फारेस्ट गार्ड की भर्ती चल रही थी। इस दौरान नरहरपुर के एक युवक की फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा। चार दिसंबर से वन रक्षक भर्ती के लिए प्रदेशभर में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। ज्ञात हो कि वन रक्षक के 120 पदों पर भर्ती के लिए 29000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 दिसंबर। प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर की छात्रा छत से गिर गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में एक गंभीर हादसा सामने आया है। कक्षा 11वीं की छात्रा करिश्मा दूसरी मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रा छत पर कपड़े सुखाने के दौरान फिसलकर नीचे गिर गई। गिरने से छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
इस घटना के बाद प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन से स्थिति को लेकर जवाबदेही और जांच की मांग की जा रही है। घटना के बाद छात्रा के परिवार और सहपाठियों में चिंता व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 6 दिसंबर। अबूझमाड़ इलाके में नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान को गृहग्राम मरारपानी, नरहरपुर में गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
नारायणपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक बीरेंद्र कुमार सोरी बुधवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए।
गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम मरारपानी, नरहरपुर लाया गया। शहीद का शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। इस दौरान भारत माता की जय, शहीद बीरेंद्र कुमार अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने शहीद जवान पर फूलों की वर्षा कर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
शहीद जवान के भाई हरीशचंद सोरी ने कहा कि 2010 में मेरा भाई पुलिस आरक्षक में भर्ती हुआ था। नक्सल मोर्चे में अच्छा काम करने के चलते 2018 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुआ था। कुछ दिन पहले ही एएसआई का ट्रेनिंग करके माना कैंप से वापस आए थे। गांव प्रमुख ने कहा कि गांव का लडक़ा आज नक्सलियों से लड़ते शहीद हो गया है, इससे पूरे गांव में शोक का माहौल है। नक्सलवाद जल्द खत्म होना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 26 नवंबर। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर एसटी, एससी और ओबीसी संयुक्त संगठन ब्लॉक चारामा, जिला उ. ब. कांकेर के तत्वावधान में संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें सभी समुदाय के प्रमुख सियान, माताएँ व युवा साथी सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य राम प्रसाद पोटाई की पूजा-अर्चना की गई, साथ ही बस स्टैंड चारामा में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। ज्ञात हो कि स्व. रामप्रसाद पोटाई कांकेर रियासत (उत्तर बस्तर) के गांव कन्हारपुरी के रहने वाले थे।
अतिथियों के स्वागत के बाद सभी प्रमुख वक्ताओं के द्वारा बारी-बारी से संविधान के महत्व को बताया गया और संविधान की जानकारी देने के लिए व लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए एसटी, एससी और ओबीसी समुदाय के प्रमुख सियानों द्वारा चिंतन मनन किया गया और भविष्य में संविधान को सुरक्षित रखने व आत्मसात करने के लिए समय-समय पर संवैधानिक कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गई।
इस अवसर पर शिव तुमरेटी, हीरा सिंह कोला, रमेश मौर्य, गौतम कुंजाम, जीतेन्द्र साहू, सत्कार पटेल, घनश्याम जुर्री, विकेश हिचामी, चंद्रशेखर केसरी, देवराम ठाकुर, रवि लाल नाइक, राजकुमार साहू, उत्तम साहू, राजू सोनी, आशीष उइके, गौरी शंकर साहू, ओम प्रकाश साहू, धनराज देवांगन (पत्रकार),श्याम सिंह तारम, श्रीमती संतोषी ठाकुर, राजपाल कान्हेकर, चंद्रशेखर कोमरा, चंद्रशेखर केसरा, राम मनोहर दर्रो, देव प्रसाद जुर्री, हरेसिंह नेताम, श्री राम तेता, तिहारू दर्रो, बीनू सिंह कांगे, सुरेंद्र जुर्री, गंगा राम जुर्री, मुकेश जुर्री, गजेंद्र कुंजाम, रविशंकर दर्रो, पवन नेताम, दिनेश कांगे, ज्ञान सिंह मंडावी, प्रभु पोया, विष्णु जुर्री, विक्की मंडावी, खिलेश तेता, संदीप मेश्राम, मोहनीश शोरी, चंद्रिका मंडावी, अंकिता मंडावी, लीना शोरी, शीतल राउत, सीतल बोरकर, अनीता खोबरागड़े, मंगेश मेश्राम उपस्थित थे।
चारामा, 23 नवंबर। चारामा पुलिस ने नाबालिक अपहृता को 24 घण्टे के भीतर बरामद किया। नाबालिग को बहला फुसलाकर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर को नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये की चली गयी है, शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फसला कर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश के दौरान लगाये गये मुखबिर से अपहृत बालिका के लटियारा धमतरी में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम रवाना हुई। अपहृत बालिका को महेश मरकाम लाटियारा धमतरी के घर से बरामद कर दस्तायाब किया गया।
अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि वर्ष 2023 में ग्राम नरहरपुर के आत्मानंद स्कूल में अपनी मौसी मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी, वहीं परिचय हुआ है तुमको पसंद करता हूं, शादी करूंगा बोल कर 17 नवंबर को फोन कर बुलाया तो अपने घर से करीब 3 बजे लिफ्ट लेकर तारसगांव मोड़ पहुंची। महेश मरकाम वहां से अपने साथ लाटियारा बेलर लेकर गया और 17 से 20 नवंबर तक उसके घर में थे जहां पर महेश मरकाम ने नाबालिग जानते हुए मना करने के बावजूद शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर रेप किया।
मामले में अपहृता के कथन पर से अपराध धारा 64,64(2)(ड), 65(1) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 64,64(2)(ड), 65 (1) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान महेश मरकाम लाटियारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महेष मरकाम द्वारा अपराध स्वीकार करने पर 21 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।