कांकेर

खड़े ट्रक से भिड़ी बस, दर्जन भर जख्मी
18-Oct-2025 9:43 AM
खड़े ट्रक से भिड़ी बस, दर्जन भर जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 17 अक्टूबर। आज सुबह जंगलवार कॉलेज के पास जगदलपुर से आ रही यात्री बस पंचर हुए रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में  बस में सवार सभी 12 घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया।  हाईवे पेट्रोलिंग और यातायात टीम के द्वारा रोड क्लियर कराया गया।

 दुर्घटना से ड्राइवर का पैर फै्रक्चर हो गया है। जिसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। शेष अन्य को सामान्य चोट है। जिनका इलाज कर घर भेज दिया गया है।  हादसे में बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हाईवे पेट्रोलिंग और यातायात टीम ने मौके पर पहुंचकर सडक़ को जल्द ही क्लियर किया और राहत कार्य में सहयोग किया। पुलिस और प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट