कांकेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 28 सितम्बर। अपहरण कर नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 11 सितम्बर को प्रार्थी ने थाना कांकेर में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला के निर्देश पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थाना कांकेर से टीम गठित कर लगातार अपहृता एवं अज्ञात आरोपी क ी तलाश की जाती रही। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर बताये पता ग्राम पर्रेबानगांव गहीरवहार थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव में पहुंच पता तलाशी हुई। अपहृता को घसिया नेताम गहीरबहार पर्नेबानगांव के कब्जे से लिया गया है।
आरोपी घसिया नेताम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर घसिया नेताम को 28 सितंबर को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने पर रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


