कांकेर
चारामा, 1 दिसंबर। केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों से संबंधित नए निर्णयों पर चारामा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित में लिए गए इस निर्णय का वे स्वागत करते हैं। उनके अनुसार, यह कदम श्रमिक वर्ग के लिए महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
देवांगन ने कहा कि इन प्रावधानों के तहत कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देना, देशभर में न्यूनतम वेतन लागू करना, समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करना और 40 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को नि:शुल्क वार्षिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा जैसे प्रावधान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों में पहले रात की पाली में काम की अनुमति नहीं थी, वहां अब महिलाओं को रात्रिकालीन पाली में कार्य करने की अनुमति होगी। इसके लिए नियोक्ताओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रावधान करने होंगे।
देवांगन ने कहा कि वे आशा करते हैं कि सरकार आगे भी श्रमिकों से संबंधित नीतियों पर ध्यान देगी। साथ ही उन्होंने अपेक्षा जताई कि संबंधित विभाग इन प्रावधानों के क्रियान्वयन में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


