कांकेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 दिसंबर। कांकेर मेला, नववर्ष एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता तथा कांकेर विधायक आशाराम नेताम की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बुधवार 24 दिसम्बर को सर्व समाज द्वारा प्रस्तावित बंद को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील कलेक्टर ने जिले के नागरिकों की।
बैठक में विधायक श्री नेताम ने कहा कि कांकेर जिला में पूर्व की भांति शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी समन्वित एवं साझा प्रयास करना होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रस्तावित बंद के दौरान के जिले में शांति का वातावरण बनाए रखें। साथ ही आगामी माह जनवरी में आयोजित होने वाले कांकेर मेला के दौरान साफ-सफाई एवं यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष तौर पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने जिले में प्रस्तावित बंद के दौरान सभी वर्गों से शांति एवं संयम बरतने व सकारात्मक वातावरण बनाए रखने की भी अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरें अथवा भ्रामक व अफवाहों की जानकारी मिलने पर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना पुष्टि के आगे फारवर्ड नहीं करें तथा उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी जाए।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने नववर्ष 2026, त्यौहार एवं कांकेर मेला को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का अनुरोध किया। शांति समिति की बैठक को नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, महेश जैन एवं सुनील गोस्वामी ने भी संबोधित किया एवं अपने विचार रखे। इसके अलावा विभिन्न समाज के पदाधिकारियों द्वारा भी विचार साझा किए गए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष तारा ठाकुर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं सर्व समाज के प्रमुख व सामाजिक पदाधिकारी व मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।


