कांकेर

डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर पूर्व नपं अध्यक्ष ने किया रक्तदान
25-Nov-2025 10:01 PM
डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर पूर्व नपं अध्यक्ष ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 25 नवंबर। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के जन्मदिन के अवसर पर चारामा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने रायपुर स्थित रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया।

रक्तदान के बाद देवांगन ने कहा कि उन्होंने यह कदम उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उठाया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बारे में कहा कि वे विभिन्न योजनाओं और निर्णयों में जनहित को महत्वपूर्ण मानते हैं। यह कथन उनका निजी वक्तव्य है, जिसे रिपोर्ट में उनके हवाले से दर्ज किया गया है।

देवांगन ने यह भी कहा कि कांकेर जिले से जुड़ी मूलभूत आवश्यकताओं और विकास संबंधी मुद्दों पर सरकार से अपेक्षाएँ बनी हुई हैं।


अन्य पोस्ट