कांकेर

एसबीआई लाइफ़ ‘थैंक्स-अ-डॉट’ अभियान अब पहुंचा कांकेर
04-Dec-2025 9:29 PM
एसबीआई लाइफ़ ‘थैंक्स-अ-डॉट’ अभियान अब पहुंचा कांकेर

छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट हेल्थ पर खुलकर बातचीत की नई शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 4 दिसंबर। महिलाओं में ब्रेस्ट हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शुरुआती पहचान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस ने प्रदान एनजीओ के सहयोग से कांकेर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

 कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से आई लगभग 800 महिलाओं को ‘हग ऑफ लाइफ़’ हॉट वॉटर बैग किट वितरित की गई, जो सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम सिखाने में मददगार है। किट में बनी 3 डी गांठों के माध्यम से महिलाएं स्पर्श द्वारा किसी भी असामान्य बदलाव को आसानी से पहचानना सीख सकती हैं।

यह हॉट वॉटर बैग कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर, रविंद्र शर्मा चीफ़ – ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं सीएसआर , एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने वितरित किया। इनके साथ मनोज कुमार स्टेट लीड – प्रदान एनजीओ, डॉ. भावना सिरोही सीनियर मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और मेडिकल डायरेक्टर, बाल्को मेडिकल सेंटर- नया रायपुर , हरेश मंडावी सीईओ  जि़ला पंचायत, डॉ. आर. सी. ठाकुर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई अतिथि मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शुरुआती जांच और जागरूकता से ही ब्रेस्ट कैंसर से होने वाले जोखिम को कम किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ चलाए गए अभियान से जुड़ा है। भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हर 50 डॉट बॉल पर 200 किट देने की घोषणा की गई थी। मैच में कुल 200 डॉट बॉल डाले जाने पर 800 किटें छत्तीसगढ़ की जरूरतमंद महिलाओं को प्रदान की गईं।

अधिकारियों ने बताया कि ब्रेस्ट हेल्थ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जानकारी की कमी और झिझक पाई जाती है। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के बीच चर्चा और जांच की आदत को बढ़ावा देते हैं।

 एसबीआई लाइफ़ ने कहा कि यह पहल आगे भी साझेदारी के साथ जारी रहेगी ताकि अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें।


अन्य पोस्ट