कांकेर

पति की मौत, पत्नी को एसबीआई ने 20 लाख बीमा राशि का चेक सौंपा
02-Dec-2025 9:26 PM
पति की मौत, पत्नी को एसबीआई ने 20 लाख बीमा राशि का चेक सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 2 दिसंबर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा चारामा ने एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावे के तहत चारामा निवासी स्व. पुरुषोत्तम सेन के निधन के बाद उनकी पत्नी मंजू सेन को 20 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया। चेक शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा द्वारा सौंपा गया।

कार्यक्रम के दौरान शाखा के कर्मचारी प्रणव राजपूत, निवेदिता कुशवाह, अभिलेख धौले, अंकित जोशी, वैभव बुरडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।       शाखा प्रबंधक पवन सिन्हा ने बताया कि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा छोटे से प्रीमियम राशि से बीमा धारक के सेविंग खाते से ही की जाती है। यह बीमा दुर्घटनाग्रस्त होने या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि खाता धारकों को अपनी इच्छा से बीमा कराना चाहिए ताकि विपरीत परिस्थितियों में परिजनों को सहायता मिल सके।


अन्य पोस्ट