‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 19 जनवरी। सशक्त एप के माध्यम से राजहरा में चोरी की मोटर सायकल मिली है। रेल्वे स्टेशन राजहरा के पास लावारिस खड़ी मोटर सायकल को सशक्त एप के माध्यम सर्च किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग द्वारा संचालित सशक्त ऐप के माध्यम से पुलिस को लावारिस खड़ी वाहन के संबंध जानकारी मिल रही है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सघन पेट्रोलिंग के दौरान राजहरा के बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन के वाहन पार्किंग में खड़ी वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन राजहरा के पार्किंग स्थल पर विगत 6 माह से लावारिस हालत में खड़ी मोटर सायकल सुपर स्पेंडर जिसके पीछे नंबर प्लेट में सीजी 07 यू 3859 लिखा हुआ था जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। उक्त नंबर को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया। जिस पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली, किन्तु उक्त मोटर सायकल के चेचिस नंबर को सशक्त ऐप के माध्यम से सर्च किया गया तो उक्त मोटर सायकल का पंजीकरण क्रमांक सीजी 24 एफ 0614 होना पाया गया ।
उक्त मोटर सायकल के चोरी की रिपोर्ट थाना नेवई जिला दुर्ग के अपराध क्र. 193/2024 दिनांक 17-06-2024 को पंजीबद्ध होना पाया गया । उक्त वाहन का स्वामी भूपत कुमार साहू निवासी दुर्ग होना पाया गया है । विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 19 जनवरी। बालोद जिले में पुलिस ने गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका 30 गायों को बरामद किया है।
जिले के गुंडरदेही में बीती रात 30 गायों को एक ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका और गायों का सफल रेस्क्यू किया है, वहीं आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद गुंडरदेही पुलिस ने तस्करों को पकडऩे के लिए रात करीब 3 बजे घेराबंदी की। हालांकि, वाहन चालक और उसके अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने तस्करी के दौरान ले जाए जा रहे 30 गायों को बचाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा व टिकेन्द्र साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत चिखलाकसा अटल चौक में भारी सख्या के साथ भाजपा जिला बालोद के जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर पंचायत चिखलाकसा के प्रभारी पवन साहू, नगर पालिका दल्लीराजहरा प्रभारी संतोष अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ देवलाल ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र माहला का योगेन्द्र सिन्हा, नगरपंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया एवं भाजपा कार्यकताओं ने किया भव्य स्वागत।
भव्य स्वागत देखते हुए चेमन देशमुख ने इसी प्रकार उत्साह से पार्टी के हित मे कार्य करने की सलाह दी चाहे टिकट किसी भी प्रत्याशी को मिले हमें ऐसी ही एकजुटता का परिचय देने की बात कही।
आगामी नगर पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव को देखते हुए पार्षदों एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 14 जनवरी। स्ट्रीट वेंडर शहरी अर्थव्यवस्था के एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और सस्ती दरों पर वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कोविड -19 और उसके परिणाम स्वरूप लॉकडाउन में शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाला द्य केंद्र सरकार ने इस शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका को ध्यान में रखते हुए 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य सडक़ के किनारे व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने के लिए के किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना था, जो महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए थे।
पीएम स्व निधि योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को जो स्वयं के व्यवसाय को आगे बढऩा चाहते हैं द्यप्रथम ऋण के रूप में 10000 द्वितीय ऋण के रूप में 20000 एवं तृतीय ऋण 50000 रुपए ऋण का प्रावधान हैद्य नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने नगर पालिका में फॉर्म, वार्ड, सार्वजनिक स्थलों एवं बैंकों में शिविर लगाकर फॉर्म भरकर प्रकरण बैंकों को प्रेषित किया गया।
अब तक पीएम स्वनिधि में 414 हितग्राही एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्वरोजगार हेतु 22 हितग्राहियों को एवं 18 स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज ऋण राशि बैंक के माध्यम से वितरित किया गया है।
पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हुए वार्ड क्रमांक 5 दल्ली राजहरा निवासी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि रेडीमेड कपड़ा का व्यवसाय ठेला लगाकर चलते थे।
एक दिन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर केतन नायक, सामुदायिक संगठन उमेश्वरी नेताम, हेमलता बघेल, सीआरपी लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्व निधि योजना में शहरी पत्रिकाओं को ऋण प्रदान किया जा रहा है, मैं इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और इस योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त कर मैं आज अपने व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि किया एवं आज मैं रेडीमेड कपड़े का दुकान जैन भवन चौक में संचालित कर रहा हूं जिससे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद देता हूं, यह योजना हम जैसे शहरी पथ विक्रेताओं के लिए वरदान बनी है।
सीएम ने बालोद में 141 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा , 9 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिले के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित है, पैसों की कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने 8 जनवरी को 141 करोड़ रुपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर बालोद जिलेवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी।
मुख्यमंत्री श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला मुख्यालय बालोद में 400 सीटर भव्य ऑडिटोरियम निर्माण के साथ-साथ ग्राम जुंगेरा के बंजारी माता मंदिर में डोम शेड निर्माण करने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में नालंदा परिसर को शीघ्र विकसित करने की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कांकेर सांसद भोजराज नाग, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक प्रीतम साहू एवं विरेन्द्र साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, पवन साहू, केसी पवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, लीला शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिलेवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में भूमिपूजन और लोकार्पण किए गए विकास कार्य आने वाले समय में जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
श्री साय ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से 29 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि की लागत से जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के मटियामोती जलाशय के नहरों का लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। इस नहर में लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य पूरा हो जाने से जिले के अन्नदाता किसानों के खेतों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अपने 01 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक बालोद जिले के 31 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित कर उन्हें पक्का आवास प्रदान किया गया है। श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 13 मार्च को बालोद की धरती से कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत राज्य के 24 लाख 72 हजार किसानों के खातों में अंतर की राशि को अंतरित करने का कार्य किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत किसानों के धान खरीदी के लक्ष्य में वृद्धि करते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान की खरीदी की जा रही है। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के अंतर्गत 4000 मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 रुपये करने तथा तेंदुपत्ता संग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार 15 दिन तक तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जारी रखने का निर्णय लिया गया है। श्री साय ने रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 20 लाख भक्तों को भगवान रामलला का दर्शन कराने की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अभी हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग आफिसर के पद पर चयनित होने वाली बालोद विकासखण्ड के ग्राम जमरूवा निवासी वीणा साहू की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गों के कल्याण के लिए सांय-सांय विकास कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसका परिणाम आप सभी के सामने परिलक्षित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के मंशानुरूप हमारी सरकार के द्वारा सभी वर्गों के कल्याण सुनिश्चित कर राज्य को सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद भोजराज नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं बालोद जिले के विकास के लिए जो कार्य किए गए हैं। वो कार्य वास्तव में अतुलनीय है। आने वाले वर्षों में उनका व्यापक परिणाम दिखने लगेगा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के प्रमुख मांगों की ओर मुख्यमंत्री श्री साय का ध्यान आकृष्ट कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 8 जनवरी। छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
गत दिनों दुर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने वर्ग समूह में छगन साहू ने कुल 90 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शुरू से ही खेलों में सक्रिय रहकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भी अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वह लगातार सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहते है। युवाओं के मध्य वे काफी लोकप्रिय है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा , 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक ने नगर के भाजपाइयों के साथ मिलकर नगर की सफाई दीदियों को कंबल भेंट कर उनका सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि नगर की सफाई दीदीयां पूरे शहर की उचित साफ सफाई के साथ घर-घर जाकर गीला व सूखा कचरा को एकत्र कर उसे एसआरएलएम सेंटर ले जाती है, उनके इस कार्य से आज हम गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से अपने परिवार को बचा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले सफाई कर्मचारियों को लोग कचरा वाला आ गया कहते थे, लेकिन अब लोग कहते हैं कि सफाई वाले आ गए हैं। आज उनके प्रति लोगों में सम्मान आया है क्योंकि वह पूरे शहर के गंदगी और कचरा को साफ करते हैं। सबने सफाई दीदियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार जताया और उनका सम्मान किया ।
इस दौरान राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर, जयदीप गुप्ता, रमेश जैन, किरण सिंह, लीलावती साहू, कासिम कुरैशी, सुरेंद्र बेहरा, भूपेंद्र श्रीवास, शंकर लाल, साहू मोनू जायसवाल, उषा साहू, गीता मरकाम, इमरानज् तोरण साहू, राकेश द्विवेदी,शंकर साहू, जीतू ठाकुर, हरि गुप्ता, उपस्थित थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 7 जनवरी। राजहरा में वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में संध्या 5 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड के पास किया गया था। सभी पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के तेल चित्र पर मोमबत्ती एवं पुष्प हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना किये।
नगर के सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई अमानवीय घटना का एक स्वर में विरोध किया। सभी ने कहा कि सरकार देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए भरसक प्रयास करें तथा कानून बनाए की पत्रकारों के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई घटना बेहद दर्दनाक और अमानवीय है।
श्रद्धांजलि देने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज, शेखर गुप्ता, अजयन पिल्ले, नरेंद्र खोबरागड़े, राजा डहरवाल, संतोषकोशी, हीरालाल पवार, राजेश पटेल, सागर गनीर भूपेंद्र श्रीवास निलेश श्रीवास्तव, भोज राम साहू, ईमरान (इम्मु) उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 जनवरी। बालोद जिले के ग्राम सोनपुर में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी बेकाबू हो पलट गई, हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि चालक नशे में था।
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 05 एफ 060 में विद्यार्थी सवार होकर निपानी में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे थे।
इसी दौरान बालोद थाना क्षेत्र के सोनपुर के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया,जिससे वाहन पलट गई।
हादसे में वाहन में सवार 12 वर्षीय कुणाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहींं 4 छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एक बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख उसे बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 दिसंबर। राजहरा में आंध्र समिति ग्रुप द्वारा स्व. गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई से जाबांज पुलिस अधिकारी समीर वानखेडे (एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम, मुंबई) जिन्होंने चर्चित फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को महानगर मुंबई में ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, इसके अलावा भी उन्होंने कई हाई प्रोफाइल मामलों में भी अपनी सशक्त छवि के लिये जाने जाते है। का नगर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन का 28 दिसंबर तीसरा दिन था। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आज रविवार चौथा दिन सेमी फाइनल तथा कल सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। यह आयोजन फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी स्व गणेश शर्मा की स्मृति में आयोजित की जा रही है।
मुख्य अतिथि समीर वानखेडे ने कहा कि हमारे राष्ट्र में प्रमुखत: दो समस्या है पहले टेररिज्म और दूसरा है नार्को, जब दोनों मिल जाता है तो इसे हम नारकोटेररिज्म के नाम से जानते हैं। आजकल इन लोगों का ध्यान स्कूल और कॉलेज के बच्चों के ऊपर जा रहा है। इन लोग युवाओं को ड्रग्स का आदि बनाकर राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं। हमें ड्रग्स से अभी लडऩा है इसके लिए युवा फिटनेस खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी जिम आदि में अपना ध्यान लगाए सबसे पहले आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जिस तरह आपके शहर में एक बढिय़ा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस तरह के खेलों का आप हिस्सा बने, जिससे आपका ध्यान खेलों में लगा रहेगा आप डिसिप्लिन में रहेंगे और आप नशा ड्रग्स आदि की ओर भटकेंगे नहीं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा शरीर एक मंदिर जैसा है। इसे ड्रग्स जैसे नशीली चीजों से खराब ना करें। ड्रग्स को त्यागे और जिंदगी को अपनाएं।
मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवार ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आंध्र समिति गु्रप की ओर से बहुत बेहतरीन आयोजन हुआ है। इसके लिए मैं पूरे ग्रुप को धन्यवाद देता हूं। वानखेड़े जी ने कहा कि युवाओं को खेल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए यह बिल्कुल ही सही बात है। खेल की तरफ आपका मन आकर्षित रहेगा तो आपके शरीर में फिटनेस रहेगी, जिससे आप खेलों के माध्यम से विभिन्न रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के आयोजन के सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा तैयार रहेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि स्व. गणेश शर्मा एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे उनके स्मृति में खेलों का आयोजन करने वाले सभी का मैं धन्यवाद देता हूं।
बीएसपी टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आंध्र समिति ग्रुप द्वारा आयोजित 5 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का सेमीफाइनल मैच खेला गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा अटल सुशासन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका के सभागार कक्ष में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उदबोधन सुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवलाल ठाकुर छाया विधायक डोंडीलोहारा द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। छाया विधायक देवलाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेई जी का 100वीं जयंती है। पूरा देश उनको नमन कर रहा है छत्तीसगढ़ के निर्माता है। प्रदेश का निर्माण कर उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने का अवसर दियाद्य आज छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में जैसा सोचा था वैसा ही छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। अटल बिहारी वाजपेई नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद को आगे रखने के लिए सत्ता पक्ष के लिए भी विदेश में बात रखते थे उसे समय भी चर्चा होती थी कि ऐसे व्यक्ति का भारतीय राजनीति में होना बहुत जरूरी है। अटल बिहारी वाजपेई अंतिम व्यक्ति को लेकर चलने वाले शख्स थे एक कवि साहित्यकार और एक अच्छे व्यक्ति थे।
उन्होंने देश को नई ऊर्जा दी उनका जीवन आदर्शो से भरा हुआ है उनके मन में केवल जन सेवा और राष्ट्र प्रेम रहा है द्य समाज मे केवल डॉक्टर और इंजीनियरों का सम्मान किया जाता था। समाज में काम करने वाले अंतिम व्यक्ति का कभी सम्मान नहीं होता था किंतु आज सफाई मित्रों का सम्मान किया जाने लगा है। आदमी से आदमी का मतभेद दूर करने का काम किया है तो हमारी विचारधारा ने किया है। श्रद्धेय अटल जी की विचारधारा ने किया है। आज गांव गांव में जो पहुंच मार्ग दिख रहे हैं वह अटल जी की देन है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 दिसंबर। तहसील साहू संघ की बैठक स्थानीय साहू सदन में रखी गयी थी। बैठक की अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने की।
बैठक का विषय छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित 7 जनवरी को राजिम जयंती में अधिक से अधिक संख्या में राजिम जाना है। तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में प्रन्द्रह परिक्षेत्र है सभी परिक्षेत्र से जयंती मनाने के लिए राजिम जाना है।
इस विषय में सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षगणो से निवेदन है कि अपने परिक्षेत्र में बैठक करना है सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षगणो को तैलिक ज्योति पुस्तक दिया गया जिसमें शादी योग्य युवक युवती का पंजीकृत किया गया है, सामाजिक नियमावली का भी उल्लेख किया गया है ।सभी परिक्षेत्र में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है जिससे एक दूसरे के विचार को जानने का मौका मिलता है एवं सामाजिक संगठन में मजबूती आता है।
बैठक में मोहनलाल साहू, तोरण लाल साहू, रेखूराम साहू, घना राम साहू, रुप लाल साहू, गोविन्द साहू, संतराम साहू, शीतल साहू, राधा साहू, संगीता साहू, दामिनी साहू, गायत्री साहू,पुरूषोत्तम साहू, शंकर साहू, छन्नूसाहू, दीपक साहू, कुन्ती साहू, अजीत साहू, पीयूष साहू , गजेंद्र साहू, भूखन साहू, पूर्णिमा साहू, लिलेश्वरी साहू, खेमीन साहू, मीना साहू , निर्मला साहू, दिनेश साहू , गंगाधर साहू, देवेंद्र साहू, भादू साहू, हीरा साहू,लोचन साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 दिसंबर। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें महेंद्र सिंह (गुड्डू ) को दल्ली राजहरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष बनाए गए तथा रमेश गुर्जर को भाजपा महामंत्री बनाया गया है। भाजपा पूर्व अध्यक्ष राकेश द्विवेदी को जिला प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बालोद भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा डौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष रुपेश नायक तथा कुसुम भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गांधी ) को बनाया गया है।
महेंद्र सिंग(गुड्डू) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी कहा करते थे, ईश्वर मुझे इतनी ऊंचाई ना देना कि मैं कार्यकर्ता से बड़ा हो जाऊं।
जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आप आज मंडल अध्यक्ष के पद पर हैं आगे और भी कार्य के अनुसार आपकी पदोन्नति होगी। आपको पद के प्रतिष्ठा और गरिमा को बनाए रखना है द्य भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रति समर्पित रहे। पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयत्न करें ऐसी आपको लोगों के बीच सामंजस्य और पार्टी के प्रति विश्वास जगाना है। वहीं रमेश गुर्जर जो कि वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से जुडक़र अनेक सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहते है उन्होने इस जिम्मेदारी के लिए भाजपा परिवार का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के जिलाध्यक्ष पवन साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व डोंडी मंडल के चुनाव अधिकारी प्रीतम साहू ने 20 दिसम्बर 2024 दल्लीराजहरा व डोंडी मंडल व कुसुमकसा मंडल के अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें दल्लीराजहरा के वरिष्ठ नेता व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के नेतृत्व में 21 दिसम्बर को शाम 6 बजे उनके निवास स्थान पर भाजपा के नवनिर्वाचित दल्लीराजहरा, कुसुमकसा मंडल अध्यक्षों व महामंत्री एवं जिला पदाधिकारी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से भाजपा दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह (गुड्डू), मंडल महामंत्री रमेश गुज्जर, कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा (गांधी) व जिला प्रतिनिधि राकेश द्विवेदी को पुष्पगुच्छ व शॉल से स्वागत व सम्मान किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्यरूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश दशोडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश जैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार डोंगरे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज दुबे ,अशोक लोहिया,प्रेम जायसवाल, विजय भान, सुजीत झा, मुकेश खस, सजीव सिंह, दादू गुप्ता, सोमेश जायसवाल, बसंत जैन, संतोष जैन, नीलेश श्रीवास्तव, तोरन साहू, भूपेन्द्र श्रीवास, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम, मंजीत कौर, टी.ज्योति, उषा साहू।
मृतक के परिवार ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताडऩा का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 21 दिसंबर। बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के इस कदम से परिवार में मातम छा ही गया है, साथ ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा नगर के वार्ड-11 निवासी गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन ने आत्महत्या कर ली।
मतांतरण का दबाव बनाते थे ससुराल वाले
युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि उसके पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। वह अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी। पति-पत्नी के बीच ईसाई धर्म में मतांतरण को लेकर झगड़ा होते रहता था। पत्नी के साथ ससुर, सास व साले की पत्नी भी मतांतरण के लिए दबाव बनाते थे। साथ ही प्रताडि़त करते थे।
पत्नी के खिलाफ की थी लिखित शिकायत
युवक ने पत्नी पर मतांतरण के लिए हमेशा विवाद कर मायके चले जाने के मामले में 8 दिसंबर को अर्जुंदा थाने में लिखित शिकायत की थी। बताया यह भी जा रहा है कि पत्नी ने भी पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में की है। घटना स्थल से पुलिस को बाइबिल और युवक की जेब से 18 हजार 890 रुपए मिले है। इसके साथ ही ई-स्टांप में एक दान पत्र भी मिला है। अर्जुन्दा पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रताडऩा का आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि, उसके पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। वह बार-बार मायके चली जाती थी। साथ ही ससुराल वाले युवक को बहुत प्रताडि़त करते थे। पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला पंजीबद्ध कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
शिकायत में कही ये बात
सुसाइड नोट में युवक ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि ‘मैं गजेंद्र देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन जो कि अर्जुन्दा के वार्ड-11 में निवासरत हूं, मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद-विवाद करती है। बच्चों को छोडक़र बार-बार मायके चली जाती है, और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है। इसको लेकर मुझे आपत्ति है, जिसकी सूचना दे रहा हूं। उस पर उचित कार्रवाई की जाए।’
वहीं युवक गजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले कमरे की दीवार में प्रकाश देवांगन पिता कन्हैय्या देवांगन द्वारा उससे पैसे लेने और पैसे वापस नहीं करने तथा पत्नी, सास-ससुर और साले के द्वारा प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
दल्लीराजहरा, 17 दिसंबर। जिला व्यापार एवं उद्योग द्वारा 12 दिसम्बर को बालाजी रिसोर्ट में उद्योग संबधित शासन की विभिन्न योजनाओं को जनता को जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बालोद जिले के विभिन्न भागों से वर्तमान उद्योगपति एवं नवउद्योग लगाने के इच्छुक सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधीश इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने की। जिलाधीश ने अधिक से अधिक संख्या में शासन की योजनाओं का लाभ लेकर योजनाओ को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संयुक्त जिलाधीश,डिप्टी डायरेक्टर हार्टिकल्चर विभाग धुर्वे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद गोपाल राव, मंच पर अमित मूंदड़ा चार्टर्ड अकाउंटेट, नवदीप गुप्ता, चेतन पटेल भी मंचाशीन थे।
कार्यक्रम में सोहम फार्मा के सुमित मूंदड़ा, गौरा अचार के दुर्गेश गंजीर, मशरूम उत्पादक सोमनाथ साहू जैसे उद्यमियों ने अपने अपने संबोधन से नव उद्यमियों के उत्साहवर्धन किया। एवं अपने खट्टे-मीठे अनुभव सांझा किए। उन्होंने भी नव उद्यमियों को नीडर होकर काम करने की सलाह दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 दिसंबर। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के मच्र्युरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो ग्राम बोगर, भानुप्रतापपुर का निवासी था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर सोमवार को उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया था। जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
पहली नजर में बाइक सवार युवक की अत्यधिक गति एवं नशा इस दुर्घटना का कारण नजर आ रहा है।
इस हादसे की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इक_ा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक, राजेश मूणत ने शनिवार को प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रेस कांफें्रस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुए कार्यों और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
राजेश मूणत ने कहा, 13 दिसंबर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है और इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कई नए आयाम स्थापित किए गए हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर काम किया है, खासकर उन लोगों के लिए जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार और पारदर्शिता का घोर अभाव था, जबकि भाजपा सरकार ने इन दोनों मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, हमने सुशासन स्थापित करने का जो वादा किया था, उसे निभाया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं ।
मुख्य उपलब्धियां
1. किसानों के लिए रिकॉर्ड समर्थन मूल्य: सरकार ने किसानों से किए गए वादे के अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की रिकॉर्ड खरीदी की है और 3716 करोड़ रुपए का बकाया दान पुन भुगतान भी किया है।
2. महतारी वंदन योजना: इस योजना के तहत 70 लाख माता बहनों को लाभ मिल रहा है, जिसमें अब तक 6530 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
3. आवास योजना: 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण प्रारंभ किया गया, जिसमें सरकार ने बड़े पैमाने पर राशि जारी की है।
4. गरीबों के लिए राशन: सरकार ने प्रदेश के 68 लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की है।
5. लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन: लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन को बहाल करने के साथ-साथ 5 वर्षों का एरियाज भुगतान भी किया गया है।
जनजाति समाज के लिए कदम
राजेश मूणत ने बताया कि प्रदेश में जनजाति समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जनजाति समाज के गौरव को बढ़ाने के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4000 से बढ़ाकर 5500 मानक पूरा किया गया। इसके अलावा, जनजाति क्षेत्र में सडक़, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। अंबिकापुर से हवाई सेवा की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि है।
पर्यटन के क्षेत्र में विकास
राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र में विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को भी साझा किया। बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर के निर्माण से राज्य में पर्यटन के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। कानगिर घाटी के गांव धुड़मारस को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा दुनिया के चुनिंदा 20 पर्यटन गांवों में शामिल किया गया है।
नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
राजेश मूणत ने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में 213 नक्सलियों को मार गिराया गया और लगभग 1750 नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने या गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। हमने बस्तर के अंदरूनी गांवों तक लोकतंत्र और विकास की पहुँच बनाने के लिए योजनाएँ बनाई हैं, उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ स्थलों की यात्रा को बढ़ावा देने की बात भी की। इसके साथ ही राज्य में पांच शक्तिपीठों के विकास और श्री राम लाल दर्शन योजना की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जो छत्तीसगढ़ को भगवान राम के इतिहास से जोडऩे के उद्देश्य से शुरू की गई है।
राजेश मूणत ने कहा कि सरकार का पहला वर्ष छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। उनकी सरकार ने सभी वर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता दी है और आने वाले वर्षों में भी यही संकल्प लेकर काम करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 13 दिसंबर। लौह अयस्क परिवहन का कार्य दल्ली से भिलाई तक मालवाहक वाहनों को देने सहित अन्य मांगों को लेकर राजहरा परिवहन संघ का प्रतिनिधिमंडल कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग से उनके निवास में जाकर मुलाकात की।
संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तुली ने कहा कि रेल मार्ग से परिवहन किये जा रहे आयरन ओर परिवहन का कुछ प्रतिशत संघ के वाहनों को दिया जाए। दल्लीराजहरा की आबादी लगातार कम होने से नगर में रोजी रोटी की भी संकट उत्पन्न हो रही है। विषम परिस्थिति उत्पन्न होने से वाहन मालिकों के समक्ष भी जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है ऐसी स्थिति में रेल मार्ग से भिलाई इस्पात को परिवहन होने वाले आयरन और सडक़ मार्ग से भी किया जाए। ताकि ट्रक मालिकों को भी कुछ रोजगार मिल सके। अपनी मांगों को लेकर परिवहन संघ इससे पूर्व 23 नवंबर को डौन्डी आगमन पर डिप्टी सीएम अरुण कुमार साव से भी मुलाकात कर चुके है।
वहीं क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग से अब तक 9 मर्तबा भेंट कर चुके हैं। वही संघ के पदाधिकारी दुर्ग सांसद विजय बघेल से भी उनके निवास में अपनी मांगों को लेकर उनसे भेंट कर चुके है। कुछ दिन पूर्व ही परिवहन संघ अपनी मांगों को लेकर राजहरा माइंस ऑफिस के सामने धरने पर भी बैठे थे। इसके अलावा राजहरा परिवहन संघ ने वर्तमान में हितकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित होने वाले पैलेट का परिवहन कार्य उनके संघ को देने तथा बी.एस.पी.प्रबंधन द्वारा निजी क्षेत्रों को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य देने की मांग भी की है।
इस दौरान राजहरा परिवहन संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तुली, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह मरवाहा, सचिव अनिल सुथार, अशोक लोहिया, राजू कुकरेजा, विजय डड़सेना, सोनू बग्गा, कृष्णा सिंह, संजीव सिंग उपस्थित थे।
वार्डवासियों ने सांसद से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कॉलोनी के आरपीएफ बैरक में लगे कंटीली तार को हटाने वार्ड 21 शास्त्री नगर के वार्डवासियों ने कांकेर सांसद भोजराज नाग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में वार्डवासियों ने कहा है कि नगर पालिका दल्लीराजहरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कॉलोनी में पिछले कुछ समय से रेलवे क्वार्टर को आरपीएफ बैरक बना दिया गया है, जिसमें पहले उस क्वार्टर में रेलवे कर्मचारी अपने पूरे परिवार के साथ निवास करते थे। रेलवे कॉलोनी से सटकर ही वार्ड क्रमांक 21 का क्षेत्र है, जहां पर एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती हैं।
आरपीएफ बैरक बनने से रेलवे क्वार्टर के चारों ओर रेलवे विभाग द्वारा अपनी जमीन पर दो धारी कंटीली तार का जाल बिछा दिया गया है।
कंटीली तार से अब तक कई जानवर पशु पक्षी जिसमें मुख्य रूप से गौ माता एवं छोटे बच्चे फंसकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जिसकी जानकारी रेलवे विभाग को भी कई बार दी जा चुकी है लेकिन इस पर अभी तक रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है । बैरक बनने से पहले यहां बच्चों के लिए मिनी गार्डन, झूला, सार्वजनिक मंच, पीपल का पेड़ जो लोगों की आस्था का प्रतीक है, इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बिजली के खंभे एवं पीने का पानी का बोर प्वाइंट जिससे हजारों लोगों के घरों में पानी सप्लाई होता है प्रभावित हो रहा है यह सब कुछ रेलवे ने कंटीली तार बिछाकर अपनी हद में कर लिया है। इस समस्या का समाधान हुआ ही नहीं है अब रेलवे द्वारा कंटीली तार से सटाकर ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर रहा है जिससे वार्ड वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक 21 एवं 26 के बीच में जो एकमात्र सडक़ है कंटीली तार लगने के बाद उसकी चौड़ाई कम हो गई है आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, बोर गाडियां, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसे गाडिय़ों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है इतनी बड़ी जनसंख्या को नजर अंदाज करना ग़लत है। सभी वार्डवासी एवं शहर के गणमान्य नागरिक रेलवे के उच्च अधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं कि कंटीली तार को निकाल दे एवं बाउंड्री वॉल को सडक़ से पर्याप्त दूरी पर बनवाने की कृपा करें लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी।
अब सिर्फ आपसे ही उम्मीद है कि आप जनहित में कंटीली तारों को निकलवाकर बाउंड्री वॉल को उचित एवं पर्याप्त दूरी पर बनवाने के लिए आदेशित करें।
पूर्ण परिचय युक्त तैलिक ज्योति पुस्तक भाग-13 का विमोचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर। तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने बताया कि कल रविवार 8 दिसंबर को जिला साहू संघ बालोद के तत्वावधान में जिले के समस्त तहसील प्रकोष्ठ के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साथ ही इस सम्मेलन में समाज की विवाह योग्य युवक-युवती की पूर्ण परिचय युक्त तैलिक ज्योति पुस्तक भाग-13 का भी विमोचन किया गया।
इस परिचय सम्मेलन में समाज के 250 से अधिक युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि साहू समाज की ओर से य़ह एक बेहतरीन पहल है युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों के लिए योग्य वर एवं वधू को ढूंढने में होने वाली खर्च को कम करना है। विवाह योग्य युवक- युवती को एक मंच में बुलाकर वर -वधु तलाश में जो समाज के लोगों को समस्या होती है। समाज के इस आयोजन से कुछ हद तक वह समस्याएं दूर होती है। लोग वर- वधू तलाशने के लिए गांव -शहर में भटकते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है साथ ही वधू पसंद नहीं आने पर वधु तथा वर पक्ष के मध्य में एक असमंजस जैसी स्थिति बनती है कि अगले पक्ष को क्या जवाब दें ? उसे भी इस आयोजन के माध्यम से दूर किया जा सकता है। विवाह योग्य हमारे समाज के बेटे एवं बेटियां स्वयं समाज के सामने आकर अपना परिचय, शिक्षा पारिवारिक पृष्ठभूमि की इस आयोजन के माध्यम से जानकारी देते है, जिसे उपस्थित परिवारजन पसंद आने पर उनकी पारिवारिक जानकारी लेकर बात आगे बढ़ाया जा सकता है।
यह आयोजन समाज को जोडऩे और समाज के लोगों की समय तथा खर्च को बचाने का बहुत बेहतर माध्यम है द्य इस आयोजन में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के युवा प्रकोष्ठ ने अपनी बेहतरीन भागीदारी निभाई।
दल्ली राजहरा से तहसील साहू संघ अध्यक्ष यूवराज साहू तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ,नवीन साहू ,कुंदन साहू ,पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राधा साहू, बिमला साहू ,सत्या साहू,गजेंद्र साहू,द्रोपदी साहू, सुनील साहू,कुंदन साहू, ऋषभ साहू, पंकज साहू एवं समस्त युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ, न्यायप्रकोष्ठ एवं परिक्षेत्री पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बालोद श्यामलाल नवरत्न का अधिकारिक दौरा व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा में हुआ। साथ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद संजय कुमार सोनी उपस्थित रहे। प्रधान न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न ने अपने उद्द्बोधन में सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायधीशों को सद्भावना से मिल कर कार्य करने की सलाह दी एवं 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने में सहयोग करने की बात कही गई।
लोक अदालतों में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों को राजीनामा से खत्म कर लोक अदालत के उद्देश्य को सफल बनाने की बात कही। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय में मूलभूत सुविधाओं बार रूम, शौचालय के अभाव से प्रदान न्यायाधीश को अवगत कराया गया, जिसे सुधार किए जाने का प्रयास करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया।
इस मौके पर न्यायाधीश श्रीमती सोनी तिवारी व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा, समस्त अधिवक्ता गण एवम समस्त न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जगेंद्र भारद्वाज ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 दिसंबर। बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठनों द्वारा सरकार की शह पर वहां निवासरत अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या, मन्दिरों में तोडफ़ोड़, हिंदू संतो की गिरफ्तारी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में 3 तारीख मंगलवार को बालोद शहर के जय स्तम्भ चौक में सर्व हिन्दू धर्म समाज सुरक्षा मंच बालोद जिला संगठन के नेतृत्व में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन व आक्रोश रैली निकाला गया।
शहर के जयस्तंभ चौक में जिले भर से बड़ी संख्या में मातृशक्ति व युवा इस आक्रोश रैली में पहुँचे थे, जहां मुख्य वक्ता के रूप में जगदीश देशमुख व पुरषोत्तम राजपूत व राजेन्द्र राठी ने सभा को संबोधित किया व बांग्लादेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हिन्दुओं के ऊपर हमले को बन्द करने की बात कही व कहा कि भारत का हिन्दू अपने बांग्लादेश में रहने वाले हर हिंदू भाई बहनों के साथ खड़ा है। कट्टरपंथियों का मंसूबा कभी भी कामयाब नहीं होगा अन्याय के खिलाफ हम सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे आज पूरे देश के हिन्दुओं ने बांग्लादेश सरकार को यह बता दिया है। कि अगर अब भी अत्याचार जारी रहा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा। आज के इस हल्ला बोल प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला बहनें भी आई थी व हाथों में बांग्लादेश सरकार होश में आओ, हिन्दूओं पर अत्याचार बन्द करो कि पट्टिका लिए नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत में सर्व समाज सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बलराम गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति महोदय के नाम मांग पत्र सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र राठी, शेखर रेड्डी, महेंद्र भाई पटेल, संतोष साहू, विनोद साहू, बलराम गुप्ता संयोजक आयोजन समिति, पवन साहू, यसवंत जैन, राकेश यादव, देवलाल ठाकुर, यज्ञदत्त शर्मा, जगदीश देशमुख, पुरुषोत्तम राजपूत, सत्या साहू, स्वाधीन जैन, पालक ठाकुर, विनोद कौशिक, राकेश साहू, चौलेश देशमुख, ढाल साहू, परस साहू, संजय बैस, सौरव लुनिया पूजा जैन, कमलेश सोनी, सुरेश निर्मलकर, अमित चोपड़ा, प्रीति देशमुख, शंकर साहू, हितेश मेश्राम, बंटी चोपड़े, स्वेता राजपूत, ममता यदु, कमल बजाज, मोनू सोनवानी, रोहणी साहू, उषा साहू, उमेश सेन, तुषार डिमर, भरत साह, योगिता शर्मा, कार्यवाह, जितेंद्र पटेल जिला व्यवस्था प्रमुख, मुकेश आरदा भारत स्वाभिमान जिला अध्यक्ष, महेंद्र जायसवाल स्वयंसेवक, छगन यादव नगर कार्यवाह, हर्ष साहू स्वयंसेवक, जितेंद्र साहू जिला शारीरिक प्रमुख, पूजा जैन, बजरंग दल नगर संयोजक प्रदीप मिनपाल सहित अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्णा साहू ने किया वही आभार प्रदर्शन महेंद्र जायसवाल ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 दिसंबर। बालोद शहर में आज नगरवासियों ने जिला न्यायालय को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। इस बंद में विभिन्न व्यापारी संगठन और नागरिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल हुए. बंद के दौरान, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, स्कूल-कॉलेज और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोडक़र शहर की सभी दुकानें और संस्थान बंद हैं।
दरअसल, ग्राम सिवनी में नए जिला न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसके तहत बालोद में स्थित जिला न्यायालय को सिवनी स्थानांतरित किया जाएगा। इस बदलाव के खिलाफ बालोद के व्यापारी और विभिन्न संगठन विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि न्यायालय के स्थानांतरण से शहर का व्यापार प्रभावित होगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होगा।
व्यापारियों का मानना है कि बालोद शहर में न्यायालय का होना व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, और इसके हटने से यहां के व्यवसायों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से इस फैसले को पुन: विचारने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 2 दिसंबर। लौह नगरी दल्ली राजहरा के सियासी सरोवर में जयदीप गुप्ता ने कमल ही कमल खिला दिए हैं, भाजपा की जय जयकार करा दी है। इस उपलब्धि पर जयदीप गुप्ता को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ लंच का सुअवसर मिलने वाला है। साथ ही उन्हें सदस्यता गौरव सम्मान से भी विभूषित किया जाएगा।
खनिज नगरी में लंबे वक्त से भाजपा की रीतिनीति को आम जनमानस तक पहुंचने तथा भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपे जाने वाले समूचे दायित्वों का निर्वहन बखूबी से करने वाले युवा भाजपा नेता जयदीप गुप्ता ने एक बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक किया है। भाजपा सदस्यता अभियान में लगातार विभिन्न वर्गों के लोगों को भाजपा से जोडऩे के लिए पसीना बहाने वाले जयदीप गुप्ता ने सदस्य बनाने के 5000 के आंकड़े को पार कर लिया है। श्री गुप्ता ने पूरे बालोद जिले में सबसे अधिक सदस्यों को भाजपा से जोडऩे के मामले में का दूसरा स्थान अर्जित करने का कीर्तिमान हासिल किया है। वहीं उन्हें उनके साथियों, पार्टी के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ जनों से लगातार बधाइयां मिल रही हैं। साथ ही पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वालों की सूची में अपना नाम अंकित करते हुए उन्होंने भाजपा द्वारा घोषित सदस्यता गौरव सम्मान भी अपने नाम कर लिया है।
इस पुरस्कार के साथ ही सर्वाधिक सदस्यों को जोडऩे वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा अनुसार जयदीप गुप्ता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भोजन पर चर्चा करने का अवसर भी प्राप्त होगा।विदित हो कि युवाओं में बेहद लोकप्रिय जयदीप गुप्ता लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता से कार्य करते हुए पार्टी द्वारा प्रदत्त सभी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाते आ रहे हैं। अपनी व्यवहार कुशलता और मिलनसारिता के चलते जयदीप गुप्ता समाज के सभी वर्गों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान जयदीप गुप्ता ने समाज के हर तबके के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। उनकी नेकदिली के कारण ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने हेतु आकर्षित हुए।