बालोद
सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 दिसंबर। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी में तैनात सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के जवान देवनारायण दर्रो का मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर बालोद जिले के उनके गृहग्राम आमाडुला लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। तीन माह के मासूम बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं।
परिजनों के अनुसार देवनारायण दर्रो की दो संतानें हैं, जिनमें एक ढाई वर्ष की पुत्री और लगभग तीन माह का पुत्र शामिल है। अंतिम संस्कार के दौरान उनके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई।
जानकारी के मुताबिक देवनारायण दर्रो जनवरी में अपने पुत्र के नामकरण कार्यक्रम के लिए अवकाश लेकर घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।
सीआरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए तैयार होने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई
जवान की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल रहा। उसके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ग्रामीण उसके पार्थिव शरीर का इंतजार करते रहे। सीआरपीएफ जवान देवनारायण का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने पूरा गांव उमड़ पड़ा।
पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर सीआरपीएफ के जवानों व अफसरों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन, ग्रामीण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे । उन्होंने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।


