बालोद

खड़ी बस को आयरन ओर से भरी ट्रक ने मारी टक्कर, कई यात्री घायल
05-Jan-2026 4:28 PM
खड़ी बस को आयरन ओर से भरी ट्रक ने मारी टक्कर, कई यात्री घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 5 जनवरी। रविवार को डौंडी ब्लॉक में बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान सडक़ पर चल रही दो बाइक भी चपेट में आ गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घाायल हो गये। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला की है। रविवार सुबह टाटा ट्रेवल्स की बस भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थी। बस में करीब 42 यात्री बैठे थे। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला के पास यात्री को उतारने के लिए बस खड़ी थी। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि सडक़ किनारे खड़ी दो बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। दुर्घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट