बालोद

गायत्री शक्तिपीठ शताब्दी समारोह में डौंडी ब्लॉक के 26 सदस्य हुए शामिल
18-Jan-2026 8:17 PM
गायत्री शक्तिपीठ शताब्दी समारोह में डौंडी ब्लॉक के 26 सदस्य हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 जनवरी।
अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ के शताब्दी समारोह का आयोजन हरिद्वार स्थित बैरागी द्वीप में किया जा रहा है। यह आयोजन माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी, गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा के दादा गुरु के प्रथम दर्शन एवं साधना की शुरुआत के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 19 से 24 जनवरी तक आयोजित होगा। समारोह में भाग लेने के लिए डौंडी ब्लॉक से 26 सदस्य तथा पूरे बालोद जिले से लगभग 90 सदस्य हरिद्वार पहुंचे हैं। आयोजकों के अनुसार देश-विदेश से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा से हीरालाल पवार, हुलास देवांगन, राजेंद्र देशमुख, डोमन लाल यादव, संतोष कोरेटिया, दारा सिंह भैसारे, कुलेश्वर भारद्वाज, दमयंती पवार, कांता देशमुख, हेमलता यादव, पुरुषोत्तम सोनवानी एवं राजेंद्र ठाकुर सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। गायत्री शक्ति परिवार के सदस्यों द्वारा यात्रा पर जा रहे प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।


अन्य पोस्ट