बालोद
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 19 नवंबर । उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दल्लीराजहरा को मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 करोड़ रुपए की सौगात दी। साथ ही चिखलाकसा नगर पंचायत की मूलभूत सुविधाओं के लिए 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। दल्लीराजहरा व चिखलाकसा के मुक्तिधाम के लिए संयुक्त रूप से 50 लाख की भी घोषणा की। इसी तरह डौंडी नगर पंचायत के लिए 2 करोड़ एवं मुक्तिधाम के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति प्रदान की।
वे बालोद में अटल परिसर के लोकार्पण और नालंदा परिसर का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। डौंडीलोहारा नगर पंचायत में आयोजित भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत में विकास के लिए सौगातों की घोषणा की। मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन व अन्य सभी नगर पंचायत अध्यक्षों को जल्द प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही।
तत्काल राशि लाकर अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार विकास कार्य कर रही है। भाजपा की सरकार के रहते किसी भी नगर पालिका व नगर पंचायत के विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं होने देंगे।
वही ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन एवं उपाध्यक्ष राजू रावटे ने कहा कि विकास राशि के लिए अरुण साव जी का समस्त नगर वासियो के ओर से हृदय से आभार व्यक्त करती हंै एवं नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षो से चली आ रही मूलभूत सुविधाओं के अलावा खेल मैदान, तालाबों के सौंदर्यीकरण आदि के लिये भी अतिरिक्त राशि की मांग की एवं सांसद जी द्वारा विगत दिनों दुर्गा मंच डोम की स्वीकृति की गई थी, पर भी जल्द से जल्द राशि प्रदान करने की मांग की।


