बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 दिसंबर। गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में 45वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।
विदित हो कि 25 दिसम्बर 1981 को परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का दल्ली राजहरा आगमन हुआ था। उनके ही करकमलों से दल्ली राजहरा गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना हुई थी। इस पावन क्षण को गायत्री शक्तिपीठ परिवार ने आज एक कुंडीय यज्ञ संपन्न कर याद किया।
पं. देव प्रसाद आर्य के द्वारा एक कुंडी यज्ञ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर हीरालाल पवार (व्यवस्थापक ) सोनसाय लटियारे (ट्रस्टी ) धर्मपाल नायक( ट्रस्टी ) संतोष कोरटिया (ब्लॉक समन्वयक ) रेणुका गंजीर ( ट्रस्टी ) मंजू साहू वीणा साहू ( टाउनशिप ) दमयंती पवार , विमला गंधर्व , धीरपाल ठाकुर (परिवाजक ) दिलेश्वरी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


