बालोद

कार-पिकअप में टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित
28-Jan-2026 3:13 PM
कार-पिकअप में टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 28 जनवरी। बालोद जिले के ग्राम जमरुवा थाना क्षेत्र में 25 जनवरी की रात कार और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन चालक और पिकअप में सवार लोग सुरक्षित रहे। पुलिस ने पिकअप चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, जवाहर पारा वार्ड क्रमांक 11 निवासी बुधलाल साहू अपने साथी राजेन्द्र साहू और संजय ताम्रकार के साथ गुरूर के साप्ताहिक बाजार से सब्जी बेचकर अपने पिकअप वाहन से लौट रहे थे। जैसे ही वाहन ग्राम जमरुवा मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार के चालक ने सडक़ पर पड़े पेड़ के डंगाल से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया। इस दौरान कार ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप चालक बुधलाल साहू ने बताया कि वाहन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद वह और उनके साथी सुरक्षित रहे और किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई। पिकअप चालक ने इस दुर्घटना की जानकारी अपने वाहन मालिक मेहतरू राम निषाद को दी।

बालोद थाना पुलिस ने पिकअप चालक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 281 (सडक़ दुर्घटना के लिए वाहन चालक की जिम्मेदारी) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ पर पड़े पेड़ के डंगाल और अन्य बाधाएं अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। उन्होंने प्रशासन से सडक़ पर अवरोध हटाने और वाहन चालकों के लिए चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।  पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि सडक़ पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचें और सडक़ पर आने वाले अवरोधों का ध्यान रखें। साथ ही, सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। बालोद जिले में हाल ही में सडक़ हादसों की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।  अधिकारियों ने वाहन चालकों से सतर्क रहने, सडक़ पर सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सडक़ पर किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी है।

 पुलिस ने कहा कि सडक़ दुर्घटना के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदार चालकों को कानूनी दंड का सामना करना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट