बालोद
वार्डवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 12 नवंबर। नगर के वार्ड क्रमांक 18 में प्रस्तावित विदेशी प्रीमियम शराब दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विरोध में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, शहीद अस्पताल, गांधी विद्या मंदिर सहित वार्ड क्रमांक 18, 11 और 12 के निवासी शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रीमियम शराब दुकानें खोली जा रही हैं। इसी क्रम में बालोद जिले के दल्ली राजहरा नगर में भी एक दुकान खोलने की अनुमति मिली है। यह दुकान शहीद अस्पताल और गांधी विद्या मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर खोला जाना प्रस्तावित है। स्थानीय संगठनों और नागरिकों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी शराब दुकान थी, जिसे महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक शांति को ध्यान में रखकर हटाया गया था। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर ने कहा— अस्पताल और विद्यालय के पास शराब दुकान खोलना अनुचित है। इससे महिलाएं और आम नागरिक असुरक्षित महसूस करेंगे। यदि शासन ने निर्णय वापस नहीं लिया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शहीद अस्पताल प्रबंधन ने भी इस स्थान पर दुकान खोले जाने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि अस्पताल में आने-जाने वाले गंभीर मरीजों और एम्बुलेंस वाहनों को भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं गांधी विद्या मंदिर के प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के बच्चे इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
दूसरी ओर, इस मुद्दे पर आबकारी अधिकारी अतुल देवांगन ने कहा—विरोध को देखते हुए प्रस्ताव को जिलाधीश के पास भेजा जाएगा। प्रीमियम शराब दुकानों में आमतौर पर भीड़ कम होती है, क्योंकि इनमें केवल महंगे ब्रांड रखे जाते हैं। इससे शासन की आय में वृद्धि होती है।


