बालोद

दल्ली राजहरा में जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर
23-Dec-2025 4:00 PM
दल्ली राजहरा में जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 23 दिसंबर। नगर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित जल आवर्धन योजना के कार्य को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने बताया कि योजना के अंतर्गत आने वाले तीन महीनों में नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में दल्ली राजहरा के पेयजल संकट को देखते हुए जल आवर्धन योजना बनाई गई थी। इस योजना के तहत वर्ष 2018 में दो जल टंकियों का निर्माण किया गया था। इनमें एक टंकी वार्ड क्रमांक 9 में डीएवी स्कूल के सामने तथा दूसरी वार्ड क्रमांक 16 में पुराने बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 के परिसर में बनाई गई थी। इन टंकियों की क्षमता 16 लाख लीटर बताई गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इन टंकियों के माध्यम से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की योजना थी, लेकिन पूर्व वर्षों में यह योजना पूरी तरह लागू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में योजना को क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।

तोरण लाल साहू के अनुसार, जल शोधन संयंत्र के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 80 लाख लीटर पेयजल की आपूर्ति प्रस्तावित है। तांदुला जलाशय से आने वाले पानी के लिए पहले से बिछी पाइपलाइन का उपयोग किया जाएगा, जबकि शेष क्षेत्रों में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तांदुला से नगर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। विद्युत लाइन के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा चुका है तथा रेलवे क्षेत्र से संबंधित अनुमति प्राप्त हो चुकी है। संबंधित विभागों से मांग पत्र भी प्राप्त होने की जानकारी दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष के अनुसार, कार्य की प्रगति को देखते हुए आने वाले तीन महीनों में योजना के पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में नगर के सभी वार्डों के निवासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट