बालोद

पुल से 40 फीट नीचे पटरी पर गिरे बाइक सवार
07-Jan-2026 3:58 PM
पुल से 40 फीट नीचे पटरी पर गिरे बाइक सवार

मालगाड़ी चालक की सतर्कता से बची जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जब बाइक सवार दो युवक पुल से लगभग 40 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिर पड़े। नीचे से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगाकर उनकी जान बचाई।

दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में बने रेलवे अंडरब्रिज पर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सीधे नीचे रेल पटरी पर जा गिरे। एक युवक पटरी पर गिरा, जबकि दूसरा नाली में जमा पानी में जा गिरा। दोनों के पैर टूट गए। लोको पायलट ने दिखाई सतर्कता, ट्रेन रोककर बचाई जान

इसी दौरान उसी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। लोको पायलट ने युवकों को अचानक नीचे गिरते देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। कुछ ही दूरी पर ट्रेन रुक गई। लोको पायलट मौके पर पहुंचा तो दोनों युवक दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे।

 

घायल युवक बोले- ‘प्लीज उठा दो, मम्मी को फोन करना है’

लोको पायलट के मुताबिक युवक बार-बार कह रहे थे कि- प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए, बाहर निकाल दो मम्मी को फोन करना है। इसके बाद लोको पायलट ने 112 में कॉल कर एंबुलेंस बुलाई।

112 टीम ने अस्पताल पहुंचाया, वीडियो वायरल

सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।


अन्य पोस्ट